Praveen   (Praveen)
22 Followers · 4 Following

Joined 14 May 2021


Joined 14 May 2021
5 MAR 2022 AT 19:55


ये तो कारवा शुरु ही हुआ है मेरे सफ़र का
अभी और भी पहलू जुड़ने बाकी है

-


24 JAN 2022 AT 16:44

तेरे प्यार की हवा है जो मेरे साथ होती है
तेरे ना होने से भी...तेरे साथ होने का एहसास देती है
खुश हो जाता हुँ मैं तेरे एहसास को महसूस कर
बस इतना सा सुकून मिल जाता है मुझे तेरे पास होकर

-


12 JAN 2022 AT 16:37

पवित्र प्रेम की आशा करता हूँ मैं तुमसे प्रिये
जो हर सोच से परे हो ,जो हर चीज में खरे हो
ऐसे मेरे प्रेम की गाथा का तुम ही एक पात्र हो मेरी प्रिये
छीन भर में जो लुप्त ना हो वैसा एहसास हो तुम प्रिये
सभी जगह तुम होती हो तुम सा ना कोई खास प्रिये
करना चाहता हूँ मैं संसार भर के सारे अच्छे शब्दो से
तेरा बखान प्रिये लेकिन कैसे करू मैं तेरा बखान प्रिये
कैसे करू मैं तेरा बखान प्रिये


-


12 NOV 2021 AT 15:19

सजे फूलो में मोती उस मोती की चमक सा निखार तेरा
आचल तेरी सौंधी छाव सी ख़ुशबूए स़मा बहार सा
क्यू रंगत बदलती ये हवा जिसमें चर्चा चल रहा हो तेरे ही श्रृंगार का


-


11 NOV 2021 AT 15:21

काम नही है मुझे तेरी यादो के सिवा
कभी तू मेरे आंसुओ से बाते करे तो
तुझे भी मेरा दर्द समझ आए

-


10 NOV 2021 AT 15:55

समझ जाते जो आज सभी बाते
तो हमारी राहे आसान हो जाती
ना समझ बनने का बहाना भी उसका
आज भी मेरे सीने में दर्द करता है ।

-


9 NOV 2021 AT 14:43

शौक मेरे दफ़न हुए
आरज़ूए सारी मैने अपने दिल में कैद कर लिए
देख तेरी खुशियो की ख़ातिर मैने अपने सारे
रंगी जहान को भी सफेद कर लिए

-


3 NOV 2021 AT 14:18

Ye silsila jo shuru hua hai
Use kayaam rakhne me use harz hai
Aaj bhi hume uska sath chahiye
Lekin us raah me chalne me use harz hai

-


7 SEP 2021 AT 13:42

किस किस को इल्ज़ाम लगाओगे ।
अपनी सराफ़त का कब तक सबूत दिखाओगे।
रहने दो छोड़ो यार जो
अपने है वो खुद पास आएंगे ।
वर्ना ग़ैरो की तरह पीठ़ दिखाएंगे ।

-


3 SEP 2021 AT 13:38

तसल्ली से बैठकर हमने अपने
ग़मो का ख़ामियाज़ा निकाला
उसमें ग़म की वजह तो नही मिली
लेकिन उसकी सज़ा ज़रूर भुगत रहे है ।

-


Fetching Praveen Quotes