मेहनत कर, पसीना बहा .. मुश्किलों से लड़, जी जान लगा ।
हार से ना डर, जीत का जुनून जगा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
ज़िद्दी बन, खुद को मजबूत बना.. इस दंगल मे, दुश्मन को धूल चटा ।
हौसला रख, बस तू लड़ता जा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
नाम बना, पहचान कमा.. लक्ष्य प्राप्ति को, अपनी भूख बना ।
जो ठाना है मन में, उसे बस करता जा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
बदल किस्मत की लकीरों को, तकदीर बना.. देखें जमाना, उस मुकाम को पा ।
ना दुनिया की सोच, तू अब दुनिया को बता.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
दर्द सहने की हिम्मत जुटा.. आफतों से जूझ, जीने का अरमान जगा ।
थक के ना बैठ, तू बस चलता जा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
अधूरे ख्वाबो को, जन्नत से सजा.. चाहतों के घोड़ों को, अंधाधुंध दौड़ा ।
याद रख, तू भूल ना जा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
वक़्त से आगे निकल, अतीत को मिटा.. बेखौफ चुनौतियों से, भिड़ता जा ।
इस संघर्ष को, पूरे दिल से निभा.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला ।।
तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला.. तू कर सकता है, ये यक़ीन खुद को दिला .. ।।-
3 JAN 2019 AT 12:40