Praveen Bhoyar  
2 Followers · 2 Following

Joined 4 November 2018


Joined 4 November 2018
27 OCT 2023 AT 4:58

When you open the fridge door late at night, that is called
"true love"

-


11 JUL 2020 AT 11:20

आजकल हर शख्स corona के खिलाफ जंग में सक्रिय है वो घर से बाहर निकलते वक़्त जेब में रूमाल चाहे ना रखे पर मास्क जरूर रखता है ..
(कोरोना के डर से नहीं, चालान/जुर्माने के डर से)

मास्क जेब की जगह अगर चेहरे पर हो और सिर्फ किसी पुलिस वाले को देखकर कुछ देर के लिए नहीं बल्कि सही मायनों में कोरोना से बचने के लिए लगाया जाए तो जरूर कोरोना को बढ़ने से कुछ हद तक रोका का सकता है ।

-


11 JUL 2020 AT 0:06

मुझे लगता है कि भारत में अब नागरिक कोरोना महामारी के बारे में ज्यादा जागरूक है ..
जब भी वे घर से बाहर होते है या जिस किसी से मिलते है वे corona virus के बारे में , रोजाना बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या , बचाव , सुरक्षा एवं सावधानी, कोरोना से जुड़े डेली अपडेट्स के बारे में गंभीरता से एक दूसरे से बातें जरूर करते है ।
(बिना चेहरे पर मास्क पहने और बिना social distancing का पालन करते हुए)

-


21 JUN 2020 AT 9:42

और बस फिर बातों ही बातों में,
कही गई वो एक बात,
कोई गैर-जरूरी बात बनकर,
दुनिया भर की बातों के बीच,
महज कोई बात बनकर खो जाती है ,

ना जाने क्यूं अक्सर मेरे लिए बात करना ,
सिर्फ बात करने जितना आसान नहीं होता ..

-


6 APR 2020 AT 13:33

____________________________

-


6 APR 2020 AT 12:35

कितनी अजीब बात हैं ना
दिलों की बात करता है ज़माना,
पर मोहब्बत आज भी
चेहरों से शुरू होती हैं ...

-


6 APR 2020 AT 11:51

कभी मैं जो ढूंढ़ना चाहूं खुद को, तेरे इन नैनों में,
ना जाने क्यूं हर दफा तुम निगाहें फेर लेती हो ..

-


1 FEB 2020 AT 21:50

Hey there! I am using WhatsApp, Facebook, Instagram & Twitter also .. 😉📲

-


29 DEC 2019 AT 0:37

कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या ..
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या ..

कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या..

सुख में तेरे साथ चलेंगे, दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर, तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा, इन्सां को क्या छोड़ेंगे

कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या..

-True lyrics about Life-

-


27 SEP 2019 AT 20:03

जरुरी नहीं है की ..जरुरत का सामान , जरूरत के वक़्त .. , जरूर पास में हो !

-


Fetching Praveen Bhoyar Quotes