क्या ही हो जायेगा कुछ दर्दो को बताने से
फर्क ही क्या पड़ता है हमारे आंसू बहाने से-
वो लिख देती हूँ
बात जो हो दिल मे
वो कह देती हूँ
Hobby- writing
College student
... read more
ये तिरंगा महज तिरंगा नहीं
मेरी भारत मां का आंचल है
हर फौजी का जुनून ये
हर शहीद का बलिदान है
हर दिल की धड़कन
हर भारतीय की पहचान है
ये तिरंगा महज तिरंगा नहीं
मेरी भारत मां का आंचल है
हर मां की उम्मीद
हर बच्चे की मुस्कान है
हर पिता का सहारा
मेरे भारत का सम्मान है
ये तिरंगा महज तिरंगा नहीं
मेरी भारत मां का आंचल है
- Pratishtha
-
तू बन जा बस एक बार मेरा
मुझे कुछ लोगों को चरागों सा जलाना है
-
मैं गलत हूँ तो हूँ कैसे
उनके घर में पैदा हुई इसलिए
या मैं लड़की पैदा हुई इसलिए
मैं गलत हूँ तो हूँ कैसे
खुद पर बोझ समझते इसलिए
या मैं सच में बोझ हूँ इसलिए
मैं गलत हूँ तो हूँ कैसे
महफूज नहीं हूँ इसलिए
या मुझे कमजोर समझते इसलिए
मैं गलत हूँ तो हूँ कैसे
मुझे कामयाब नहीं समझते इसलिए
या मुझे किसी लायक नहीं समझते इसलिए-
हमारा मिजाज , यकीन जरा कम किया करते थे
बदल गया हर अंदाज , जैसे भी रहा करते थे
चलो अच्छा ही हुआ टूट ही गया गुरूर
वो कभी ना बदलेगा , बड़ा यकीन से कहा करते थे-
कुछ ता बोन छौ
मैन त्वेमा
बौन क्या छौ यू
बिसरी ग्यों
ब्याली देखी छै
मुखड़ी तेरी
आज फिर देखणों कू
तरसी ग्यों
तरसी ग्यों मैं
मिलड़ा कू त्वेकू
कुछ ख्याल नी
रेगी मैकू
मैते देखी हैंसदा बाला
क्या बौन यनि
जोगे की चाला
जोग मेरू यन
बिरणूं वायी
कथगा पीड़ मांगी
की ल्याई
Pratishtha Sharma
-
Bade dino bad achank se
comment aaya uska
Lgta h bechare ko shock lg gya hoga
😂😂😂😂😂😂-
Me vs my mind🤦
Mind - Abe chal ab story
delete kr de 😏😏😏
Me - Nhi abhi usne nhi dekhi
jiske liya story lagai hai 😂😂-
तुम्हें मालूम भी नहीं हम
कितना सबर रखते हैं
तुम किस किस पर हो फिदा
उसकी भी खबर रखते हैं
ज्यादा अनजान न समझों हमें
तेरी हर हरकत पर नजर रखते हैं-
तेरे बिना हम अधूरे ही सही
तेरे साथ खुद को खोकर नहीं जीना
तेरे बिना जरा उदास ही सही
तेरे साथ घुटन में रो-रोकर नहीं जीना-