The sad reality is,
the goodness of a woman
is still measured by how many sacrifices she makes...-
Instagram: @myquotes_pratishtha
उम्र ने जब तलाशी ली बचपन की,
तो क्या पाया?
एक मुट्ठी भर मासूमियत,
कुछ बिखरे हुए रंग,
कुछ टूटे हुए खिलौने,
स्कूल के बाहर मिलने वाला चूरन,
वो भारी सा स्कूल बैग,
वो कार्टून वाले टिफिन बॉटल,
वो लुका छुपी, पिट्टू, नदी पहाड़,
वो एक उंगली की कट्टी और दो की दोस्ती,
वो पेप्सी की चुस्की,
वो बारिश में खेलना,
वो कीचड़ में कूदना,
वो अल्हड़पन, वो बचपना
और...
एक बहुत साफ दिल।-
I do not agree with the fact that
"Time heals everything".
No, it doesn't....
It just teaches you how to
"Live with the pain"
-
कतरा कतरा समेटने के लिए,
कतरा कतरा बिखरी हूं मैं।
तिनका तिनका जोड़ने में,
तिनका तिनका टूटी हूं मैं।
-
मैं लिख रही हूं,
कुछ किस्से, कुछ बातें,
कुछ बीती हुई यादें,
सिर्फ पढ़ना नहीं, इन्हें सुन भी लेना,
कुछ अनकहा, कुछ अनसुना,
लिख रही हूं मैं अपने मन की बातें,
और वो तेरी मेरी प्यार भरी यादें....
-
बूझो तो कौन हूं मैं,
ठंडा हूं तो बच्चों को भी लुभाता हूं,
जो गरम हुआ तो कुछ कम को भाता हूं।
-Read caption-
डर लगता है फिर से शुरुआत करने में,
डर लगता है अब प्यार करने में,
डर लगता है फिर से भरोसा करने में,
डर लगता है थम जाने में,
डर लगता है बढ़ जाने में,
और सबसे ज्यादा डर लगता है फिर से धोखा खाने में।-