ये जो आज तुम परछाई की तरह साथ दे रहे हो,
ताउम्र के लिए है या रात के अंधेरे में साथ छोड़ देने का इरादा है।।-
It's just a start....
Want myself to improve....
Passionate....
Hold me tight till the last breath of life
Wanna die in your arms, more peaceful than being alive.-
दिल कहता है, के शामिल करूं तुम्हें अपनी सरगोशियों में,
मगर करीब आते ही, कमबख्त ये लफ्ज़ धोखा दे देते हैं।।।-
ज़िन्दगी ये चाहती है, कि मैं ख़ुदकुशी कर लूँ।
मगर मैं इंतज़ार में हूँ, कि काश कोई हादसा हो जाए।।-
शायद सही है अब यही फैसला,
तकलीफों से होकर आज़ाद हम दो पंछी,
जी सकेंगे फिर से, उड़ सकेंगे।
काश के ना होती मजबूरियां,
तो ना बढ़ती ये दूरियां।
ना होता ये फैसला,
ना आता ये फासला।-
आ गया है, के अब लगता है सब रुक सा गया है।
ये ज़िन्दगी हमसे इतनी दुखी क्यों है,
यूँ ही मंज़िल पाने से पहले थकी क्यों है।।-
आज भी आसमान में उड़ने का दिल करता है।
पंख टूटे हैं तो क्या, हौसलों से मुठ्ठी में कर लेंगे ये जहां।।
डर लगता है,
मगर खुद पर भरोसा करने को मन कहता है।
कोई रोक भी ले तो क्या, हुनर है हम में दुनिया को बदल देने का।।-
ज़िन्दगी से गिले शिकवे तो बहुत थे जनाब
मगर कम्बख्त ज़िन्दगी बहुत छोटी निकली।।-
ज़िन्दगी आसान तो किसी के लिए नहीं,
मगर!!
जी जाते हैं वो ख़ुशी से
जो जीने की चाहत रखते हैं।-