ना चाहते हुए भी हम तो चाहने लगे
फक्त दिल का ही तो कसूर है
जो तुम पे इतना मरने लगे।-
My birthday is 10 December
हमे अकेला छोड़ जाओगे क्या
हमारी परछाईं से दूर हो जाओगे क्या
हमारी गलतियों को माफ नहीं करोगे क्या
तुम बताओ इस बार नही आओगे क्या
आ भी जाओ ना यार।
-
वक्त सही ना होने पर साथ छोड़ना तो
दुनिया का फितूर है जनाब
कब कौन किसका रहा यही
तो दुनिया का दस्तूर है यार।-
हाल थी बेहतर फिर भी
कुछ बेहतर करने चल पड़े
मंजिल थी नामुमकिन
मुमकिन करने चल पड़े
जीवन में क्रांति थी जरूरी
आगे कुछ भी हो
अब तो चल पड़े तो चल पड़े।-
Maa
अंगुली पकड़कर चलना सिखाती है मुझे
खुद ना खाकर, खिलाती है मुझे
भूख लगे तो अमृत पिलाती है मुझे
हम जागे तो लोरी गाकर सुलाती है मुझे
मां की दर्द भरी दास्तां रुलाती है मुझे
रूठ जाए तो, मनाती है मुझे
ममता दुलार प्यार लुटाती है मुझे
सबका सम्मान करने की बात समझाती है मुझे
मां की दर्द भरी दास्तां रूलाती है मुझे
हां प्रतिमा -सरोज मां की दर्द भरी दास्तां रूलाती है मुझे।
-
Lakshy ki aor badte chalo
Musibato ka samna karte chalo
Asafalta ko saflta me badlte chalo
Kathinaeyon ko jhelte hua Aage. badte chalo
Lakshy ki aor badte chalo
Shiksha ka prakash failate chalo
Shiksha hi saflta ka aadhar hai
Shiksha hi Gyan Ka prakash hai
Shiksha ke dipak jalate chalo
Lakshy ki aor badte chalo
Lakshy ki aor badte chalo .
-
तुझसे ही मुझे दुनिया को समझना आया है
तेरे लिए ही है मैने सितम ये उठाया
तू ना मिली तो मेरी दुनियां वीरान है
तेरे लिए ही तो मेरी खुशियां कुर्बान है।-
Tere milane se hakikat se hi to rubaru ho gaya .
Khud ke gumrah hone se hi to apne aks ki pahchan ho gaya .-
अभी तो हमने तालाब को नापा है
समुंदर को नापना बाकी है
हमने टॉपर्स की झांकियां देखी है
अभी तो खुद का आईना देखना बाकी है
हमने तो लोगों के सपने पूरे होते देखा है
अभी तो मेरे सपनो का उड़ान बाकी है।
-