Pratiksha Tomar   (Lady Bird)
29 Followers · 20 Following

हम हाथ जोड़ना भी जानते हैं और हाथ तोड़ना भी, हम राम को भी पूजते हैं और महाकाल को भी 🙏🙏
Joined 10 January 2021


हम हाथ जोड़ना भी जानते हैं और हाथ तोड़ना भी, हम राम को भी पूजते हैं और महाकाल को भी 🙏🙏
Joined 10 January 2021
22 FEB AT 19:54

बहुत दिनों बाद कुछ लिखने का मन हुआ है
लगता है किसीने फिर से......
तुमको तो मैं अपने हिस्से में हमेशा रख लूं तुम रह पाओगे क्या
मुझे सम्मान से ज्यादा सच्चाई पसन्द है तुम रह पाओगे क्या
मैं तुम्हारी दुनिया रंगीन कर दूं पर तुम मेरा रंग बन पाओगे क्या

-


9 OCT 2022 AT 17:53

क्या लिखूं उनकी तारीफ़ में
मेरे दिल के पास और सबसे खास हैं वो ✨♥️✨🥰🥰

-


8 OCT 2022 AT 21:10

कब तक तेरे पीछे आए
तु बार बार ठुकराए और हम गिड़गिड़ाए
Uffffff

-


8 OCT 2022 AT 21:07

धागों में एक बार पड़ी गांठ तो क्या हुआ
उसमे एक सिरा तुम्हारा भी तो था
तुमने सिरा भी तब छोड़ा जब तुम्हारा होना भी जरूरी था
भला उस धागे को कब तक मैं ही संभालती जब तेरा साथ ही कमजोर था 😂😢😢

-


20 SEP 2022 AT 19:51

तेरी सांसों की महक मुझे याद आज भी है
तेरी बातों का हर एक एहसास आज भी है
साथ न होकर भी हर एक लम्हे में मौजूद तु आज भी है
हुआ पुराना हमारा प्यार तो क्या प्यार करने का तरीका वो ही आज भी है
माना नहीं दे पाते ज्यादा वक्त पर मेरे साथ वो आज भी है
और कह देती हूं बड़ी आसानी से लोगो को नहीं पूछना अब कुछ
पर हर पल तेरी फिकर मुझे आज भी है

-


19 JUN 2022 AT 11:09

खुद चलने के लिए सब अपने पापा का सहारा लेते है
पर जिस दिन पापा चलने के लिए तुम्हारे कंधो का सहारा लें ना उससे खास पल शायद ही कोई हो.......
फिर चाहे वो कोई खुशी में हो या किसी परेशानी में..........and I fill it...love you Papa & miss uuuhhhhhhhh so much 🥰

-


12 MAR 2022 AT 0:33

जबरदस्ती की खुशियों से
सुकून की दूरियां अच्छी 🤗🤗— % &

-


17 FEB 2022 AT 22:28

Deep feeling

करके वादा ना रोने का फिर एक बार रोना आया है
लगता है उसने फिर मुझसे दिल लगाया है 😓😓— % &

-


17 FEB 2022 AT 20:19

तुम्हारी गुड़िया अब समझदार हो गई है पापा
आंसू छिपाकर अब मुस्कुराना सीख गई है— % &

-


8 FEB 2022 AT 23:24

मुझसे पूछता है
क्या वो भी तेरे लिए बहाता होगा
एक आंसू

-


Fetching Pratiksha Tomar Quotes