हर लडकी की एक कहानी होती है।
हर किसी को अपने राजकुमार का इंतजार होता है।
हर लड़की का सपना होता है कि,समाज में पति की बहुत बड़ी इज्जत हो। और उतनीही खुद की शान हो।
हर लड़की का एक सपना होता है।
अपने पति का बंगला हो, गाड़ी हो, बड़ी जाइजात हो।
सोचती है कि सब सुख सिर्फ वही मिलेगा।
पर सब का एक जैसा नसीब नहीं होता।
पति कितना भी पैसे वाला या गरीब मिले।
हर लड़की के नसीब में सिर्फ बर्तन घांसना ही रहता है।
चाहे किसी राजा की रानी क्यों ना हो, पति को एक गिलास पानी देना ही पड़ता है।
राजकुमार चुनो तो ऐसा जीस जिसको आपके आंसुओं की कदर हो। तो वो गरीब हो या अमीर हो, वो उसका नसीब। सर के ऊपर छाव, रोटी, कपड़ा और मकान गरीब का भी होता है। और क्या चाहिए लाइफ में।
टीवी मूवी सीरियल देख कर किसी हीरो का इंतजार ना करो। अगर बनना है तो खुद हीरो बने, अपने कष्ट मेहनत से। सिर्फ तभी आप के नसीब से बर्तन घांसना जाएगा।
अपनी जिंदगी बदलने का कोई भी भगवान महामानव बाप पति कोई रिश्तेदार दोस्त नहीं आता । वह सिर्फ रास्ता दिखाते हैं ।
किसी पुरानवादी या किसी पुरानी परंपराएं और किसी के भी गुलाम ना बनो।
अपनी जिंदगी तो सिर्फ हम ही बदल सकते हैं और जिंदगी वही बदलते हैं जिन में दम है।
-
3 FEB 2019 AT 10:52