Paid Content
-
1 से 5 उम्र तक बचपन
6 से 17 उम्र तक स्कूल
18 से 21 उम्र तक
कॉलेज
जॉब और बिजनेस
सक्सेस एंड अनसक्सेस
पैसो के पीछे भागना
शादी
बच्चे
बच्चों का स्कूल
बच्चों का कॉलेज का खर्चा
बच्चों की शादी
बच्चों के बेटे हमारे पोते
जॉब से हमारा रिटायरमेंट
देव भक्ति
बीमारिया
बुढ़ापा
और मर जाना
And my life
पार्टी
इंडियन मूवी
फॅशन
पिकनिक
डान्स
मेकिंग फ्रेंड्स
हॅप्पी डे
हेल्प टू एच ओथर
जॉब नही करना सिर्फ जॉब देना
हर रेलेशन मे हमारे फ्रेंडशिप है
फील यंग
अगर सोल्युशन है तो टेन्शन क्क्यू लेने का,
सिर्फ सोलुशन लेणे का,
अगर सोल्युशन नही है तो फिर भी टेंशन नहीं लेने का,
-
जहां अपनी आंसुओं की कदर ना हो।
वहां अपनी भावनाएं और प्यार का कोई स्थान नहीं होता।-
हर लडकी की एक कहानी होती है।
हर किसी को अपने राजकुमार का इंतजार होता है।
हर लड़की का सपना होता है कि,समाज में पति की बहुत बड़ी इज्जत हो। और उतनीही खुद की शान हो।
हर लड़की का एक सपना होता है।
अपने पति का बंगला हो, गाड़ी हो, बड़ी जाइजात हो।
सोचती है कि सब सुख सिर्फ वही मिलेगा।
पर सब का एक जैसा नसीब नहीं होता।
पति कितना भी पैसे वाला या गरीब मिले।
हर लड़की के नसीब में सिर्फ बर्तन घांसना ही रहता है।
चाहे किसी राजा की रानी क्यों ना हो, पति को एक गिलास पानी देना ही पड़ता है।
राजकुमार चुनो तो ऐसा जीस जिसको आपके आंसुओं की कदर हो। तो वो गरीब हो या अमीर हो, वो उसका नसीब। सर के ऊपर छाव, रोटी, कपड़ा और मकान गरीब का भी होता है। और क्या चाहिए लाइफ में।
टीवी मूवी सीरियल देख कर किसी हीरो का इंतजार ना करो। अगर बनना है तो खुद हीरो बने, अपने कष्ट मेहनत से। सिर्फ तभी आप के नसीब से बर्तन घांसना जाएगा।
अपनी जिंदगी बदलने का कोई भी भगवान महामानव बाप पति कोई रिश्तेदार दोस्त नहीं आता । वह सिर्फ रास्ता दिखाते हैं ।
किसी पुरानवादी या किसी पुरानी परंपराएं और किसी के भी गुलाम ना बनो।
अपनी जिंदगी तो सिर्फ हम ही बदल सकते हैं और जिंदगी वही बदलते हैं जिन में दम है।
-
किसी को इतनी भी व्ह्यालू ना दो की आप की किंमत कम हो जाये..
खुद को इतना भी कम ना समजो की सामने वालो की नजर मे आप गिर जाये.
किसी को इतना भी बडा ना समजों की उनके सामने आप खुद को कम महसुस करे..
अपना मान सन्मान सिर्फ अपने ही हात मे है.-