Pratik Patil   (Stranger)
30 Followers · 7 Following

Insta I'd : stranger.speaks
Joined 26 March 2019


Insta I'd : stranger.speaks
Joined 26 March 2019
24 FEB AT 23:23

तेरे बाद भी मै, तुझ जैसा शक्स ही चाहता हुँ
तेरे नस्ल की हर शक्स को मै सबक सिखाना चाहता हुँ

-


30 JAN AT 23:05

सफर मे मिली अनजान लडकी के
Ex से लेके Next तक सब जानता हु में
और एक तु है, जो कहने को तो मेरी है
मगर जानता तो तुझे में आज भी नही

-


1 JAN AT 0:33

फक्त वर्षच नाही तर आता मी पण बदललोय
तुम्ही सुधरत नाय मग आता मीच बिघडलोय

-


17 OCT 2024 AT 21:15

ये अंग्रेजी संगीत सुनने वाले जवान लडके
मुझे गझल सुनते देख मुझपे हँस रहे थे
और जबसे मैने सुनाए है किस्से मेरे जवानी के उन्हें
साले सब मेरे चेले बन गए है

-


21 JUN 2024 AT 14:51

अब तुम्हे सुधरना होगा
मेरे बिगडने से पहले

-


27 MAY 2024 AT 19:40

हो सके तो जरा अदब से पेश आ मुझसे
मै आज भी कायम हुँ अपनी कही बातों पर
हर मुसीबत मै तेरा हाथ भी थाम सकता हुँ
और तेरे लिए खुद मुसीबत भी बन सकता हुँ

-


19 MAY 2024 AT 20:46

शहद या जहर ये अब तुम्हे तय करना है
मेरी कलम तो दोनो उगलती है

-


8 MAY 2024 AT 21:12

हसीन चेहरे पहले भी ठुकरा चुका हुँ मै
आप दुआ करो की अगला नंबर आपका ना हो

-


4 MAY 2024 AT 23:52

कही ऐसा ना हो जाए
की तुम्हारा शक अब हकिकत मे बदल जाए
और जो तुम सपने देखती हो, मुझे किसी और के बाहो मे होने के
वो सपने अब सच मे साबित हो जाए

-


21 FEB 2024 AT 22:31

हमारी कहानी में, मेरा किरदार सुनकर
तेरे अपने भी रोने लगे है
और, जो गवाह तैयार किए थे तुने अपने मोहल्ले से
अब वो सब भी तेरे खिलाफ बोलने लगे है

-


Fetching Pratik Patil Quotes