तेरे बाद भी मै, तुझ जैसा शक्स ही चाहता हुँ
तेरे नस्ल की हर शक्स को मै सबक सिखाना चाहता हुँ-
सफर मे मिली अनजान लडकी के
Ex से लेके Next तक सब जानता हु में
और एक तु है, जो कहने को तो मेरी है
मगर जानता तो तुझे में आज भी नही-
फक्त वर्षच नाही तर आता मी पण बदललोय
तुम्ही सुधरत नाय मग आता मीच बिघडलोय-
ये अंग्रेजी संगीत सुनने वाले जवान लडके
मुझे गझल सुनते देख मुझपे हँस रहे थे
और जबसे मैने सुनाए है किस्से मेरे जवानी के उन्हें
साले सब मेरे चेले बन गए है-
हो सके तो जरा अदब से पेश आ मुझसे
मै आज भी कायम हुँ अपनी कही बातों पर
हर मुसीबत मै तेरा हाथ भी थाम सकता हुँ
और तेरे लिए खुद मुसीबत भी बन सकता हुँ-
हसीन चेहरे पहले भी ठुकरा चुका हुँ मै
आप दुआ करो की अगला नंबर आपका ना हो-
कही ऐसा ना हो जाए
की तुम्हारा शक अब हकिकत मे बदल जाए
और जो तुम सपने देखती हो, मुझे किसी और के बाहो मे होने के
वो सपने अब सच मे साबित हो जाए-
हमारी कहानी में, मेरा किरदार सुनकर
तेरे अपने भी रोने लगे है
और, जो गवाह तैयार किए थे तुने अपने मोहल्ले से
अब वो सब भी तेरे खिलाफ बोलने लगे है-