Pratik Tiwari   (Pratik Tiwari)
1.0k Followers · 9 Following

read more
Joined 4 March 2017


read more
Joined 4 March 2017
15 HOURS AGO

यादें… वही ज़ख़्म हैं जो कभी भरते नहीं
और वही मरहम भी हैं
जो हर रात दिल को तेरे करीब ले आती हैं।

-


15 HOURS AGO

तेरी ज़ुल्फ़ों की गिरफ़्त में जब मैं क़ैद हुआ
तो लगा जैसे रात का सारा आसमान मेरे सीने पर उतर आया हो।

-


19 HOURS AGO

ये दुनिया किसी की सगी तो नहीं है
पर जो सपने तुम दिल से थाम लो
वो तुम्हारा साथ आख़िरी साँस तक निभाएँगे।

-


YESTERDAY AT 11:44

Sitaron ke niche, teri baahon ka aasra,
lagta hai jaise zindagi ka sabse khoobsurat silsila

-


YESTERDAY AT 8:46

ये आग भी है, ये मरहम भी,
और दिल का सबसे हसीन ज़ख़्म भी।

-


YESTERDAY AT 8:44

It’s like standing in the rain without an umbrella
you know you’ll get soaked, but you can’t move.

-


16 SEP AT 17:54

Her beauty feels like silence after rain,
something you can’t describe, only feel.

-


16 SEP AT 17:52

वो चला गया
पर उसकी यादें अब भी मेरे दिल के आंगन में
धीमे-धीमे चलती रहती हैं।

-


16 SEP AT 17:51

सपनों जैसा प्यार तभी सच होता है
जब हम रोज़ थोड़ी हिम्मत और
थोड़ा दिल उसमें लगाते हैं।

-


16 SEP AT 17:49

तुम्हारी हँसी कोई अचानक नहीं
ये उस मोहब्बत का नतीजा है
जो मैं चुपचाप हर रोज़ तुम पर लुटाता हूँ।

-


Fetching Pratik Tiwari Quotes