यादें… वही ज़ख़्म हैं जो कभी भरते नहीं
और वही मरहम भी हैं
जो हर रात दिल को तेरे करीब ले आती हैं।
-
Pratik Tiwari
(Pratik Tiwari)
1.0k Followers · 9 Following
(Motorcycle rider)
मैं वही हूँ, जो हर पल बदल रहा है.
ना नाम, ना पहचान, बस एक बहता हुआ अनुभव।... read more
मैं वही हूँ, जो हर पल बदल रहा है.
ना नाम, ना पहचान, बस एक बहता हुआ अनुभव।... read more
Joined 4 March 2017
15 HOURS AGO
15 HOURS AGO
तेरी ज़ुल्फ़ों की गिरफ़्त में जब मैं क़ैद हुआ
तो लगा जैसे रात का सारा आसमान मेरे सीने पर उतर आया हो।-
19 HOURS AGO
ये दुनिया किसी की सगी तो नहीं है
पर जो सपने तुम दिल से थाम लो
वो तुम्हारा साथ आख़िरी साँस तक निभाएँगे।-
YESTERDAY AT 11:44
Sitaron ke niche, teri baahon ka aasra,
lagta hai jaise zindagi ka sabse khoobsurat silsila-
YESTERDAY AT 8:44
It’s like standing in the rain without an umbrella
you know you’ll get soaked, but you can’t move.-
16 SEP AT 17:54
Her beauty feels like silence after rain,
something you can’t describe, only feel.-
16 SEP AT 17:52
वो चला गया
पर उसकी यादें अब भी मेरे दिल के आंगन में
धीमे-धीमे चलती रहती हैं।-
16 SEP AT 17:51
सपनों जैसा प्यार तभी सच होता है
जब हम रोज़ थोड़ी हिम्मत और
थोड़ा दिल उसमें लगाते हैं।-
16 SEP AT 17:49
तुम्हारी हँसी कोई अचानक नहीं
ये उस मोहब्बत का नतीजा है
जो मैं चुपचाप हर रोज़ तुम पर लुटाता हूँ।-