Pratik Tiwari   (Pratik Tiwari)
986 Followers · 9 Following

मैं वही हूँ, जो हर पल बदल रहा है.
ना नाम, ना पहचान, बस एक बहता हुआ अनुभव।
Joined 4 March 2017


मैं वही हूँ, जो हर पल बदल रहा है.
ना नाम, ना पहचान, बस एक बहता हुआ अनुभव।
Joined 4 March 2017
AN HOUR AGO

तुम्हें देख कर लगता है
हर लफ़्ज़ अधूरा है जब तक तुम्हारी मुस्कान उसमें शामिल न हो।
तो क्यों न बातें वहीं से शुरू करें, जहाँ तुम्हारी मुस्कान है?

-


2 HOURS AGO

गणपति, तुम हो बुद्धि के आधार
प्रेम और विश्वास का सच्चा अवतार।

-


17 HOURS AGO

ये रास्ते, ये मोड़ सब इत्तेफ़ाक़ से नहीं होते
कहीं न कहीं तक़दीर अपने हाथों से रेखाएँ बदल देती है।

-


18 HOURS AGO

ज़िंदगी का सफ़र बड़ा लंबा और कभी कभी अकेला लगता है।
पर जब एक सच्चा जीवनसाथी मिल जाता है,
तो वही सफ़र एक कहानी बन जाता है।

-


22 HOURS AGO

क़रीब आओ तो
प्यास बुझती नहीं, बढ़ जाती है
तेरे होंठों से मिलकर
मेरे लफ़्ज़ अधूरे रह जाते हैं।

-


23 HOURS AGO

अरज़ू इतनी सी है
जब तू हँसकर ‘आ’ कहे तो मैं तेरे गले से चिपक जाऊँ
तेरे बालों में चेहरा छुपाकर सब ग़म भूल जाऊँ
तेरी उंगलियाँ जब मेरी उँगलियों में फँसें तो वक्त थम जाए
और रातों में सिर्फ़ बातों से नहीं तेरी धड़कनों से नींद आए।

-


YESTERDAY AT 15:05

A stone hearted person
is just someone who got hurt too many times.
So now they laugh when they should cry
stay quiet when they should speak
and act strong when all they want is a little love.

-


YESTERDAY AT 13:59

दिल तो रोता है हर लम्हा
मगर दुनिया को मुस्कान दिखाते हैं
आँखों पर पर्दा डालकर
हम अपने ही ज़ख्म छुपाते हैं.

-


YESTERDAY AT 13:55

आँखों पर पर्दा डालकर
लोग सच से नज़रें चुराते हैं
मगर दिल के आईने में
ख़ुद से ही डर जाते हैं!

-


25 AUG AT 22:05

सोचा तो था कि बातें आसान होंगी
पर दिल की गलियों में सन्नाटा गहरा निकला।

-


Fetching Pratik Tiwari Quotes