तू भी जबरन बढ़ गई धूप
इस शहर में पिघलने वाले
दिल अब नही रहते🤔-
उम्र बहुत बाकी है अभी
हादसे तमाम होंगे
खुद को मजबूत रखिये
आक्रमण हज़ार होंगे।-
अगर फिर किसी मोड़ पर दिख जाऊ
तो अनदेखा कर देना
पुराना इश्क़ हु तेरा
दुबारा हो गया तो
क़यामत आ जायेगी-
रंग तो बहुत है दुनिया में
जो आपके रंग में रंग जाए
उसका साथ मत छोड़ना
Happy holi-
सोचा कि रो दु उसके सामने
लेकिन फिर सोचा
जिसको मेरे होने नही होने से फर्क नही पड़ता
मेरे रोने से क्या फर्क पड़ेगा।-
किसी ने पूछा स्विट्जरलैंड की शाम से हसीन क्या है
मैंने कहा - कभी उसको पिंक साड़ी में देखना।-
वो बचपन मे नर्मदा नदी से पैसे ढूंढ कर लाना
गुब्बारे बेच कर पॉकेट मनी कमाना,
बुलेट गाड़ी चलाना,
हिप्पी कट हेयर स्टाइल करना,
कॉलेज में ब्लैक लिस्टेड होना
प्रोफेसर साहब से नाश्ते के पैसे लेना
व्यापार में नाम कामना,
सब बच्चो का भविष्य बनाना
हर फील्ड का नॉलेज रखना
सब के साथ मिक्स हो जाना
दबंग भी आप दिलेर भी आप
आपसे जो सीखा है वैसा ही जीना है
आप जैसा बन जाऊं यही लक्ष्य ठाना है।
-
रोज सोते सोते रोते है हम
रोते रोते सोते है हम
करते है खुद से वादा हँसने का
रोज खुद को धोखा देते है हम।-