चलो फिर एक बार इश्क करते है ,
किसी को पाकर, फिर किसी को खोने से डरते है
और खुदा कसम इस बार फिर सारे वादे सच्चे करूंगा,
लेकिन इस बार ये कहूंगा कि सुनो चलो शादी करते है ।।-
प्यार किया तो प्यार करती सौदा क्यूं किया
अपना वक़्त निकालने के लिए मेरा वक़्त बर्बाद क्यूं किया
और अब मन भर गया तो जा रही हो ,Sayad सायाद मेरी ही गलती थी
मै तुमसे प्यार ही क्यूं किया-
TM Sunday nhi har pal presan krogi
Mere Ghar aakar use swarogi
Or yun Mt bola kro presan Mt ho mere liye
To ek Kam kro aakar mere pass Meri banogi-
तुम्हारे बिना जीना अब आसान हो गया है
जिससे तुम दूरियां गवारा नहीं रखते थे आज उसका ज़िन्दगी समशान हो गया है
तुम्हारे साथ जीने के बहुत सपने देखे थे सारा सपना चुरचुर हो गया है-
तुम्हारे अंदर से गंदा वाला सोच मिट जाती क्यू नहीं
तुम्हे हवस के अलावा कुछ नजर आती क्यू नहीं
और बताओ भी घर में ही रहते हो ना
तो तुम्हारी मा बहन तुम्हे नजर आती क्यू नहीं-
मै झूठा मेरा तारीफ झूठा एक तुम सच्ची हो
तुम कितना झूठा समझ लो हमको लेकिन मेरी मानो तुम सबसे अच्छी हो-
यूं ही कोई इश्क़ को बदनाम ना करो
दो अशिको को मिलाकर उसपर एहसान ना करो
और इश्क़ में दूरियां ही अच्छी लगती हैं
सुनो आप हमें मिलाकर इश्क़ की कहानी झूठी ना करो-
आज इश्क़ को समझ पाया
कैसा है मेरा किस्मत v
जिसको चाहा उसको पाया नहीं
जिसको पाया उसको उसको चाह ही नहीं पाया-