pratik Alanse   (#pratikpoetry)
48 Followers · 37 Following

Male
Joined 22 May 2018


Male
Joined 22 May 2018
22 OCT 2024 AT 0:59


नींद बेचकर ख्वाब खरीदेंगे
रेगिस्तान में नाव खरीदेंगे !

तुझे इल्म नहीं हमारे शौक का ,
हम आंखों से महंगे चश्मे खरीदेंगे!!



-


20 OCT 2024 AT 2:36

अहसास ही काफी है, बात करने के लिए,
हमने कभी यार की तस्वीर नहीं देखी !

-


14 JUL 2024 AT 1:25

आ बैठ मुझसे बातें कर,
कल तुझे फिर चले जाना है।

शौक तो तुम से ही थे दोस्त ,
अब तो बस दिल बहलाना है।।

-


30 MAR 2024 AT 0:29

तुम फूल हो,तुम से ही गुलाल बना है,
तुम रंग हो,जिससे यह चित्र बना है!

बुरा ना मानो प्रीत से मेरी,
तुम राधा हो,तुमसे ही तो कृष्ण बना है!!

#Pratikpoetry

-


29 MAR 2024 AT 23:50

तुम फूल हो,
तुम से ही गुलाल बना है।
तुम रंग हो ,
जिससे यह चित्र बना है।।

तुम किताब हो,
जिसने ये साहित्य रचा है।
तुम आवाज हो,
तुमसे ही संगीत बना है।।

तुम राधा हो,
तुमसे ही तो कृष्ण बना है।
तुम स्त्री हो,
तुम से ही संसार बना है।।

#pratikpoetry

-


24 JUN 2023 AT 22:55

रेगिस्तान सी धूल बहुत है, करते हैं थोड़ा साफ अभी,
तुम सारे सॉवन संभाल कर रखना, बरसेंगे एक साथ कभी !

-


20 FEB 2023 AT 0:44

तेरी मेरी यादो की यही है कहानी ,
ढलता हुआ सुरज और बहता हुअा पानि ।

-


13 OCT 2022 AT 18:12

सूरज सूखा देगा सारी नदियों को,
जिंदगी को गिला रखने के लिए चांद भी जरूरी है

-


13 JUL 2022 AT 3:25

हमने उस बस का इंतजार किया
जो समय पर कभी आई नहीं,
और जब आई और बैठे,
तो पता ही नहीं था कि जाना कहां है,
और जब पता चला जाना कहां है,
तब तक बस आगे निकल चुकी थी।

-


13 JUL 2022 AT 3:09

मैं मिलूंगा तुमसे....

रातो की नींदों में
मिलने की उम्मीदो मे

सूरज की लाली में
चाय की प्याली में

धूप की बदहाली में,
सावन की हरियाली में

होली के रंगों में
प्यार की उमंगों में

कॉलेज की यादों में
लाईबरेरी की किताबों में





-


Fetching pratik Alanse Quotes