कर लिया मैंने प्यार को स्वीकार
माना नहीं देते तुम प्यार में धोखा
लेकिन प्यार में दिलबर दिल देखते हैं,
खुद को भूल प्रेमी के लिए दुनिया से
लड़ जाते हैं,आदत तो नहीं कि
फिर से मुड़ कर देखूं तुझे, फिर कुछ सोचकर
अपनाने को मन ने चाहा-
तू ही ब्रह्मा, तू विष्णु ,तू ही मेरा राम हैं,
तू ही भक्ती, तू ही श... read more
क्यूं ये दिल लोगो के ख्वाब
यूं सजायें बैठे हैं
यु कमरे में अकेले
खुद को भुलाए बैठे हैं।
कहने को दुनिया है पास मेरे...
फिर तन्हाइयों के बादल में खुद को सजायें बैठे हैं !!-
अपना नशा तू मेरे सर,
से उतरने ही नहीं देता।
भोले.....
मैं हर खेल जीत जाती
हूं, तू मुझे हारने ही
नहीं देता है.....
Faith in mahadev 🙏
-
विरह की पंक्तियां
तुम मेरी वो चिंता हो जिसे
सोचूं तो सूकून मिले,
देख लूं तो मन न भरे,
पास होते हो तो लगे कायनात हो पास मेरे,
नहीं रह सकतीं बिन तुम्हारे मैं
बस कुछ इस कदर से लम्हे हैं मेरे,,,
जैसे चांद से मिलने को,
विरह की आग में चकोर जले।।
-
तुम मेरे नांव मैं पतवार बनु!
मैं वो किनारा बनु,
जहां तुम हर बार रुकों!!!-
जिंदगी के सफर में बस तू चाहिएं....
चाहे पड़े उम्र की झाइयां बस हर मोड़ पे तू चाहिए....
ख्वाहिश नहीं समुन्द्र से मोती पाने की अब....
बस हर धूप में तेरा साया चाहिएं.....-
Don't trust everyone,
the world is very cruel,
it will cheat you at every step,
showing a false face.
He would stab you with a dagger behind your back.-
न भाता मन को,
बिन पिया तुम्हारे,
आ जाओ बन कर,
बूंदे बरसों जैसे सावन,
तड़पन मन को ऐसी है,
ढूंढे मृग जंगल में कस्तूरी को,
हृदय में चुभती तीरों सा प्रेम विरह की ये बूंदे!!!-
जी लो ये पल यह यादें ये बातें,
नहीं आते फिर ये बातें,
बस रह जाएंगी यही कुछ चंद मुलाकाते!!!
लौट कर कौन फिर आते हैं,
कहीं दूर जब अपने चले जाते हैं!!!!-