Pratibha Verma   (Pratibha ✍️)
726 Followers · 783 Following

read more
Joined 28 November 2019


read more
Joined 28 November 2019
8 AUG AT 17:04

तुम जो आये जिंद‌गी में मेरी,
अनोखे रगों से मिल गई !
तुम्हारे रूह ने दी जब,दिल में दस्तक,
मुरझाईं होंठों की कलियां खिल गई !!

-


7 AUG AT 15:52

मेरी जो दिल लगी ये मामूली तो नहीं है
तेरे आगोश में वो जन्नत
वो कहीं और तो नहीं है
तेरे प्यार को मैने जाना
तेरे जैसा कहीं नहीं हैं
मुकम्मल हो सदा ये प्यार हमारा
लब पे दुआ यही है!

-


29 JUL AT 20:31

तुम मेरी वो धड़कन हो
जिससे चलूं मैं हर पल
तुम बिन नहीं मैं कुछ भी
ये सांसे जुड़ी है जब तक...

-


10 APR AT 16:29

कर लिया मैंने प्यार को स्वीकार
माना नहीं देते तुम प्यार में धोखा
लेकिन प्यार में दिलबर दिल देखते हैं,
खुद को भूल प्रेमी के लिए दुनिया से
लड़ जाते हैं,आदत तो नहीं कि
फिर से मुड़ कर देखूं तुझे, फिर कुछ सोचकर
अपनाने को मन ने चाहा

-


12 APR 2024 AT 19:39

क्यूं ये दिल लोगो के ख्वाब
यूं सजायें बैठे हैं
यु कमरे में अकेले
खुद को भुलाए बैठे हैं।
कहने को दुनिया है पास मेरे...
फिर तन्हाइयों के बादल में खुद को सजायें बैठे हैं !!

-


13 DEC 2023 AT 19:12

अपना नशा तू मेरे सर,
से उतरने ही नहीं देता।
भोले.....
मैं हर खेल जीत जाती
हूं, तू मुझे हारने ही
नहीं देता है.....
Faith in mahadev 🙏

-


10 DEC 2023 AT 14:50

विरह की पंक्तियां

तुम मेरी वो चिंता हो जिसे
सोचूं तो सूकून मिले,
देख लूं तो मन न भरे,
पास होते हो तो लगे कायनात हो पास मेरे,
नहीं रह सकतीं बिन तुम्हारे मैं
बस कुछ इस कदर से लम्हे हैं मेरे,,,
जैसे चांद से मिलने को,
विरह की आग में चकोर जले।।

-


29 NOV 2023 AT 15:52

तुम मेरे नांव मैं पतवार बनु!
मैं वो किनारा बनु,
जहां तुम हर बार रुकों!!!

-


21 NOV 2023 AT 22:58

संसार का सब कुछ भी
पाकर मन की भूख नहीं मिट सकती!!

-


21 NOV 2023 AT 16:01

जिंदगी के सफर में बस तू चाहिएं....
चाहे पड़े उम्र की झाइयां बस हर मोड़ पे तू चाहिए....
ख्वाहिश नहीं समुन्द्र से मोती पाने की अब....
बस हर धूप में तेरा साया चाहिएं.....

-


Fetching Pratibha Verma Quotes