तुम जो आये जिंदगी में मेरी,
अनोखे रगों से मिल गई !
तुम्हारे रूह ने दी जब,दिल में दस्तक,
मुरझाईं होंठों की कलियां खिल गई !!-
तू ही ब्रह्मा, तू विष्णु ,तू ही मेरा राम हैं,
तू ही भक्ती, तू ही श... read more
मेरी जो दिल लगी ये मामूली तो नहीं है
तेरे आगोश में वो जन्नत
वो कहीं और तो नहीं है
तेरे प्यार को मैने जाना
तेरे जैसा कहीं नहीं हैं
मुकम्मल हो सदा ये प्यार हमारा
लब पे दुआ यही है!-
तुम मेरी वो धड़कन हो
जिससे चलूं मैं हर पल
तुम बिन नहीं मैं कुछ भी
ये सांसे जुड़ी है जब तक...-
कर लिया मैंने प्यार को स्वीकार
माना नहीं देते तुम प्यार में धोखा
लेकिन प्यार में दिलबर दिल देखते हैं,
खुद को भूल प्रेमी के लिए दुनिया से
लड़ जाते हैं,आदत तो नहीं कि
फिर से मुड़ कर देखूं तुझे, फिर कुछ सोचकर
अपनाने को मन ने चाहा-
क्यूं ये दिल लोगो के ख्वाब
यूं सजायें बैठे हैं
यु कमरे में अकेले
खुद को भुलाए बैठे हैं।
कहने को दुनिया है पास मेरे...
फिर तन्हाइयों के बादल में खुद को सजायें बैठे हैं !!-
अपना नशा तू मेरे सर,
से उतरने ही नहीं देता।
भोले.....
मैं हर खेल जीत जाती
हूं, तू मुझे हारने ही
नहीं देता है.....
Faith in mahadev 🙏
-
विरह की पंक्तियां
तुम मेरी वो चिंता हो जिसे
सोचूं तो सूकून मिले,
देख लूं तो मन न भरे,
पास होते हो तो लगे कायनात हो पास मेरे,
नहीं रह सकतीं बिन तुम्हारे मैं
बस कुछ इस कदर से लम्हे हैं मेरे,,,
जैसे चांद से मिलने को,
विरह की आग में चकोर जले।।
-
तुम मेरे नांव मैं पतवार बनु!
मैं वो किनारा बनु,
जहां तुम हर बार रुकों!!!-
जिंदगी के सफर में बस तू चाहिएं....
चाहे पड़े उम्र की झाइयां बस हर मोड़ पे तू चाहिए....
ख्वाहिश नहीं समुन्द्र से मोती पाने की अब....
बस हर धूप में तेरा साया चाहिएं.....-