काश! मैं एक खरीददार होता
तो
लोगों के आंसू खरीद लेता
लोगों की पीढ़ा खरीद लेता
परन्तु
*आंसू और पीढ़ा* वो उपहार हैं
जो अपनों ने अपनों को दिए हैं
और
अपनों के दिए उपहार खरीदे नहीं जाते ।-
#MotivationalThoughts
जमाने के बदलते रंगों को पहचान नहीं पाया ।
इसीलिए ... read more
प्यार सच्चा है तो सच मानो दिल बच्चा है
और
दिल बच्चा है तो सच मानो प्यार सच्चा है
क्योंकि
दिल बच्चा है तो उसमें विकार नहीं होगा
और
दिल सच्चा है तो फिर अत्याचार नहीं होगा-
कभी हम भी अकड़ते थे जरा सी बात पर
कभी नींद से उठ जाते थे कान्हा को याद कर ।
एक दिन Mental के सम्मुख संवारे आ ही गए
फिर कभी जाने ही नहीं दिया, उनसे फरियाद कर ।।-
आर्थिक सामर्थ्य का महत्व नहीं रखते हैं हम
मित्रों और रिश्तों के मध्य
बल्कि
अहमियत की भूमिका रखते हैं प्रथम हम
मित्रों और रिश्तों के मध्य ।।
-
मेरे प्रति दुनियां की सोच के Notification को, मैंने Off कर दिया है ।
जो समझ न सके Emotions को, ऐसे Relation को Mute कर दिया है ।।
अब तो ..................💕✍️💕😀💕✍️
-
काली हूं, दुर्गा हूं, समाज के भेड़ियों के लिए मैं हूं दामिनी ।
भगवान श्री रामजी पूज्यनीय मेरे, और क्षत्रिय की हूं सहगामिनी ।।-
मित्रता हो या प्रेम
रिश्ता कोई भी हो बड़ी सिद्दत से निभाओ
यदि न निभा सको तो पीछे कदम हटाओ
छल, शक और अविश्वास से बंधन कमजोर होते हैं
विश्वास की डोर से रिश्तों की पतंग को आकाश में उड़ाओ।।
-
कभी रहते थे बड़े रुआब में
जिया वर्तमान, न जीते थे ख्वाब में
फिर दिन में भविष्य का सपना दिखा
वो बहुत कुछ अपना अपना दिखा
Mental हृदय ने *भविष्य का सवेरा* चुना
संग उसके चलने का संकल्प भाई बुना
Mental हृदय अब भविष्य के संग बंध गया
भविष्य भी Mental के शीश चढ़ गया
क्योंकि अब वो
भविष्य, Mental की मांग का सिंदूर बन गया
अंधेरे जीवन में सदा के लिए उजाला तन गया ।।-
जिससे जुडो, पवित्र हृदय से जुड़ जाओ
रिश्ता कोई भी हो, जीवन पर्यंत निभाओ
ये जीवन है साहब
कल था, आज है, कल नहीं रहेगा
इसीलिए
सद्भावना के संग सद्व्यवहार अपनाओ ।।-
दूसरों के संग अपनों के कष्ट में, तुम ताली बजाए हो ।
अरे !
तुम भी तो अपनी खुशियों की ताली दूसरों को थमाए हो ।।
उसने ताली जब उल्टी घुमाई, तो अब तुम घबराए हो
देखो अब तुम भी उसकी ही तरह कष्ट में आए हो ।।-