Pratibha Chauhan   (Pratibha chauhan)
60 Followers · 73 Following

Joined 14 March 2017


Joined 14 March 2017
14 MAR 2023 AT 12:05

जुड़े रहने के लिए
- जरुरी है क्या ?
सवाल के जवाब में -
सोचकर तुम्हे
- मन मुस्कुरा उठा ,
हर सवाल का -
होता नही जवाब
- कुछ के होते हैं ,सिर्फ यकीन ,

जुड़े रहें मन से मन के तार
- रहे बना बस ये एतबार

-


29 JUN 2022 AT 14:17

Paid Content

-


14 MAR 2022 AT 9:48

माना कि ,
तुम्हारी सांसों में ज्वालामुखी बसते हैं ।
हम भी पूरा अटलांटिक लिए फिरते हैं ।

-


16 JUL 2019 AT 11:08

फूल नाजुक होते हैं
जैसे मन
बूंदों का बोझ कुछ देर तक ही सह पाते
और जब सम्भाला नही पाते तो
ढुलका देते धरा की ओर
वैसे आंखे झर झर कर
झर देतीं मन का बोझ

-


8 FEB 2021 AT 10:31

इजहार -ए -इश्क में हर्फ़ों को जबाँ न दो वाइज़ो
दो दिल मिल ही लेंगे दिल- ही -दिल मे 💕

-


2 DEC 2020 AT 21:37

I want to forgot you
I want to remember only you

-


11 FEB 2020 AT 15:51

तेरी बाहों की संदली गिरह में
मैं इत्र सी महक जाती हूँ
मेरी धड़कन लरजती जुबां में
एक नज्म कहती जाती है

-


10 FEB 2020 AT 17:25

कुछ वादे किए नही जाते पर
शिद्दत से निभाएं जातें है
इन वादों की एक शक्ल होती है
जिसका अक्स मन के आईने पर
चुपचाप दबे पांव उतर आता है
और इन वादों की रेशमी खुश्बू
ऐतबार की शाख पर
फूल बन कर खिल आती है 💞

बहरहाल इन अनकहे वादों में
एक प्यास होती है - ऐसी प्यास
जो वादे निभाने को तत्पर रहती है

-


10 FEB 2020 AT 8:22

ये मुहब्बत जब से हुई है तुमसे
बस तुमको चाहना चाहता है ये दिल 💕
मुहब्बत की अलामात ये है 'टेडी'
वो भी जानती बसस !!
तुमसे ही प्यार करता है ये दिल💞

-


8 FEB 2020 AT 11:11

इजहार -ए -इश्क में हर्फ़ों को जबाँ न दो वाइज़ो
दो दिल मिल ही लेंगे दिल- ही -दिल मे 💕

-


Fetching Pratibha Chauhan Quotes