Happiness is the only wealth you can give someone... Let's inlight someone's life your small effort means alot to someone's life donate and you will be blessed with lots of good wishes
https://www.muskurahat.org.in
Muskurahat foundation a approch to create change
Link in description-
Don't compare my Words with me.....❣️
That's It....✌️
Raat se subh subh se din din se shyam shyam se phir raat hojati hai teri eek awaj ke liye bemausam barsat hojati hai
Tujhe shayad hosh nhi ye raat subh din shyam ka tere liye to ye shayad aam hojati hai
Aur tu khoya rehta hai mere khawabo me ab bhi kahi
Shayad ye galatfemi mujhe bar bar hojati hai-
जिनसे बातें करते करते वक्त का पता ही नहीं चलता था,
आज उनके इंतजार में रात बिताने लगे हैं ,
जिनसे बातें कभी खत्म ही नहीं होती थी ,
आज उनसे बाते जैसे बंद ही हो गई हैं ,
क्या समझे उनमें बदलाव आ गया हैं ?-
कुछ इस तरह हैं एक तरफा आशिको की कहानी,
उनसे दूर भी रहना है और बस उनके पास ही रहना है,
उनकी तस्वीरें हटानी भी है और बस उन्हीं को दिन भर देखते रहना है ,
उनसे बात करनी भी नहीं है और बस दिन भर उनसे ही बतियाना है ,
कुछ इस तरह हैं एक तरफा आशिको की कहानी ,
उनसे गुस्सा भी रहना है और बस कैसे भी उन्हें अपना बनाना भी है ,
उन्हें खुश भी देखना है और वो बस हमें चाहें ये चाहत भी रखनी है ,
बस कुछ इस तरह हैं एक तरफा आशिको की कहानी।-
अभी तो कमाल मेरी किस्मत ने दिखाया हैं ,
मेरी मेहनत ने तो अभी कुछ कहा ही नहीं हैं ,
राख हो गए वो लोग जो मुझपे भी कभी हस्ते थे ,
ओकात जिन्होंने मुझे मेरी दिखाई थी ,
जान लेना वो ये तो बस एक शुरुवात हैं ,
अभी तो कई धक्के तुम्हें लगना बाकी हैं ,
मेरी मेहनत जो रंग दिखाएगी वो देखना बाकी हैं ,
ये कुछ कमियों वाली लड़की क्या करके दिखाएगी वो देखना बाकी हैं ,
ख़ामोशी से ही सही पर सबकी आवाजे लेके जायेगी ,
कुछ छोटा नहीं बहुत बड़ा कुछ करके दिखाएगी।-
भूल जाऊ तुम्हें ये मुमकिन तो नहीं हैं यार ,
चाहा जो हैं तुम्हें दिल से ,
कोशिश मैंने लाख की हैं यार ,
पर हार जाती हूं अकेले मैं यार ,
अब तुम ये सोचना मत ये फिर वही आगई ,
कभी कभी तुम्हें याद करना गलत तो नहीं हैं न यार ,
थोडा थोडा प्यार करना सही नहीं हैं क्या यार ,
कभी कभी तुम्हें याद करना गलत तो नहीं हैं ना यार।-
खयालों में उलझी एक दास्तां हैं ,
मिलो तो सुनाएंगे तुम्हें ,
कुछ शब्द कहेंगे कुछ तुम यूं ही समझ जाना ना ,
जाना तुम्हें जान तो नहीं कहेंगे हम पर तुम यूं ही समझ जाना ना ,
थोड़ा दूर खड़े रहेंगे हम पर तुम पास ले आना ना ,
मिलोगे तो हजार शिकायते तो लगाएंगे हम पर तुम प्यार से ठहर जाना ना ,
जाना इस अजीब सी दास्तां को हम अजीब तरह से कहेंगे पर तुम जान जाना ना ,
बस थोड़ा सा मुस्कुराएंगे हम पर तुम उसे हां समझ जाना ना ,
खयालों में उलझी दास्तां हैं एक मिलो तो सुनके जाना ना ।
-
चरण:-5
शीर्षक : कोरा कागज़ की अदभुद्ता।
प्रस्तावना : कई अंधेरी जिंदगियो में उजाला है भरा ,
पना कोरा हैं इसलिए सब रंगो से हैं ये भरा।
कोरा कागज़ एक ऐसा आलोखिक जरिया बन चुका है जिससे कई कविता अपने विचार लिखने वाले दिलचस्प जनों को अपनी कला को निखारने का मौका रोज मिलता हैं , कोरा कागज़ आज हर यूरक्वोट यूजर के दिल में है ।-
देवियों
का समावेश उसे मना जाता है ,
नजाने कितने प्रकार से नामों से नवाजा जाता हैं ,
पिजरे में बंद एक कमज़ोर चिड़िया माना जाता हैं,
उसे उसकी आत्म शक्ति से बहुत परे रखा जाता हैं , वह स्त्री हैं ,
पर वो ज्वाला मुखी सी आग हैं वही सीता सावित्री महाकाली का अवतार है ,
एक बार पिंजरे से निकलकर अंतरिक्ष से अतल तक जाने की क्षमता रखती हैं ,
वो स्त्री घर दफ्तर समाज देश दुनियां सब को चलाना जानती हैं अपनी पहचान बनाना जानती हैं।-