सुनो
कहा ढूंढोगे मुझे,
मुझसे एक पता लेते जाओ
सुकून से भरी एक सुनसान जगह होगी
जहां एक नई कब्र पर दिया जला होगा...!!
🔥❤️🔥-
Use hastagat :-- #banarasi_alfaaz
Follow my page on Instagram:- banarasi_alfaaz
सुनो
कहा ढूंढोगे मुझे,
मुझसे एक पता लेते जाओ
सुकून से भरी एक सुनसान जगह होगी
जहां एक नई कब्र पर दिया जला होगा...!!
🔥❤️🔥-
अपने हाथों,
अपने सीने में खंजर से वार कर आया हूँ,
तुम्हे पता है उसे रक़ीब का होता हुआ देख आया हूँ-
अब मुझसे नजरे छुपाने लगी हो
लगता है मेरे पीठ पीछे किसी को गले से लगने लगी हो।।-
दो गुब्बारे ले जाओ बाबू मुन्ना दिल बहला लेगा,
तेरा मुन्ना खेलेगा तो,मेरा मुन्ना खा लेगा..!!-
मत पूछ कितनी हैं अहमियत तेरी ,
मेरे बनारस से मन में गंगा सी कीमत तेरी ...!!-
स्वर्ग अगर भ्रम है तो बनारस विश्वास है,
मोक्ष अगर दूर है तो बनारस फिर भी पास है...!!-
सुकून नहीं मिलेगा और किसी के साए में ,
ऐसा स्वाद घोल के पिलाएंगे तुम्हे अपनी चाय में ...!!-