😊😊
-
उम्मीदें टूटती हैं, तो तू रखता क्यो हैं,
जानता तू भी है कि चला जायेगा एक दिन इस दुनिया से, पर समझता क्यो नही है।-
कुछ लोगो से हम बार-बार मिलते नही है, लेकिन हम उनसे दिल से जुड़े होते है,
👁️
लेकिन इस जुड़े होने का भी एहसास तभी होता है जब हम उनसे दोबारा मिलते है।
💓
-
क्या कभी आप भी ऐसा सोचते हो।
क्या पंक्षी भी अब दीवाली की छुटियों से लौट आये होंगे,या
क्या वो भी दीवाली की छुटियाँ लेते होंगे,
क्या उनके भी रिश्तेदार कोई संदेश भेज के दिल्ली के प्रदूषण से सावधान रहने के लिए कहते होंगे,
क्या उनके भी नाना-नानी, भैया-भाभी, मम्मी पापा उनको त्योहारो पे अपने गांव बुलाते होंगे,
क्या वो लोग भी कुछ ज्यादा कमाने के लिए शहर में रहते होंगे,
क्या वो लोग भी कुछ बचा के अपने गांव भेजते होंगे,
क्या उनका भी कोई ट्रांसपोर्ट सिस्टम होता होगा,
सवाल तो बहुत सारे है, पर जवाब एक भी नही, ज्यादा आपका भी समय बर्बाद नही करूँगा, पर एक बार सोचना जरूर।।
Cheers!
-
What is love ??
Recognise mistakes and apologise sincerly - is love..-
NAA JAANE KITNO KA DIL TOD DETI HEI YE FEBRUARY.
BANANE VAALE NE,
UHI DIN KAM NHI BANAYE HONGE..-
"खुल के हंसले या खुल के रोले, बीच में मत रहना मेरे दोस्त, क्योंकि बीच वालों को अक्सर कोई याद नहीं रखता"-
If you have a problem,then look for the solution,
and if nothing exist then create a solution..-
The people who want everything instantly, actually those people are not living their life..
-
कभी घूम के देखो जगह-जगह उस बंजारे की तरह जिसका अपना कोई घर ही नहीं,
तब पता चलेगी उस घर की कीमत जिसमे आज हम गुस्से से रहते हैं।।-