Pratham bhardwaj   (प्रTham bhardwaj)
140 Followers · 116 Following

Joined 3 March 2018


Joined 3 March 2018
15 MAR 2020 AT 20:36

तुमको कहानी किस्से शायरियां और
क्या सुनाया जाए।
दिल का सब हाल बता चुके तुमको
और क्या बताया जाए।।




_Pratham bhardwaj

-


26 AUG 2019 AT 21:12

बहुत शोर है यहां बस्ती के घरों में।

कोई छोड़ आओ मुझे जंगल के मकान में।।


- प्रथम भारद्वाज

-


14 AUG 2019 AT 11:27

ध्यान से देखो वतन मुस्कुरा रहा है ,
तुम्हें पता है!स्वतंत्रता दिवस आ रहा है ||




-प्रथम भारद्वाज

-


20 JUN 2019 AT 7:02

मौसम-ए-बारिश का
असर सब पर हो रहा,

किसी पर दर्द-ए-शिकस्त
किसी पर मज़ेदार हो रहा।।

_Pratham bhardwaj

-


5 JUN 2019 AT 8:10

काफ़िले बहुत ठहर रहे
बस्ती में तेरी क्या बात है।

ये सब तेरे इश्क़ के इतर
का असर हो रहा।।


_Pratham

-


12 MAY 2019 AT 9:59

ईश्वर की साक्षात गवाही है माँ !

मेरे हर दर्द की दवाई है माँ !

-


10 MAY 2019 AT 20:15

हम वो नही जो इश्क़
करके नकार दे,

हम वो है जो तेरी याद
में भी जिंदगी गुज़ार दे!





_ Pratham bbardwaj

-


11 APR 2019 AT 22:55

यूँही ना पूछो की क्या हाल है हमारे

किसी दिन मिलोगे तब बतायेंगे की

कितने दिल तोड़े है, इस प्यार ने तुम्हारे





.....Pratham bhardwaj

-


31 MAR 2019 AT 18:37

भाग्य तुम्हारा तुम ही लिखोगें,
लोगों की कहा सुनते हो तुम
तुम तो ठोकर खाकर ही सीखोगें।।

_प्रथम भारद्वाज

-


27 MAR 2019 AT 8:47

वो टूट भी जाय तो कोई बात नही ।

वो ख़्वाब है मेरा कोई हकीक़त नही।।



_प्रथम भारद्वाज

-


Fetching Pratham bhardwaj Quotes