ललक सीखने की यदि अर्जुन और कर्ण सी हो तो,
गुरु भी तुम्हें भगवान परशुराम और आचार्य द्रोण जैसे मिलेंगे,
शिक्षक भी यदि कर्मठ और संकल्पवान हो आचार्य चाणक्य जैसे तो,
सम्राट चंद्रगुप्त और अशोक भी फिर से जरूर मिलेंगे।-
prAtEIk mOUryA
Engineer, ... read more
जो रहोगे मुंह लटकाए तो बहार के मौसम भी उदास लगेंगे,
नज़रिया बेहतरीन रखो तो पतझड़ भी खास लगेंगे।-
"अनुशासन निर्भीकता के प्रमुख तत्वों में से एक है।"
~प्रतीक
"Discipline is one of the key elements of dauntlessness."
~pmy
-
A spoon sized support is worth more than bucket sized congratulations.
~pmy
-
मन जिसे स्वीकारे फिर उसे चाहकर भी कभी भुला न पाए,
लाख नगीने उससे बेहतरीन मिले पर दिल की अरदास बस उसे ही चाहे।-
नाराज़गी उसकी जायज़ है अज़ीज़ों से भी,
हर दफ़ा ही उसने सामने से हाथ जो बढ़ाया था।-
"मैं जज़्बात कहूंगा तुम अल्फाज़ समझ लेना,
मैं हकीकत कहूंगा तुम ख़्वाब समझ लेना।"-
ख्वाहिशें भले बदलती रहें
पर एक यही दरखास्त रहे
बिछड़ जाए दुनिया मुझ से...
की, बिछड़ जाए ये दुनिया मुझसे मगर
कुछ लोग मुझे अपनी ज़िन्दगी मानते हैं
वो बस... मेरे पास रहें।-
Is a Quest of arranging
jumbled words
that are scattered over mat
of thoughts to bring out
something meaningful
from the given set of
puzzle.-
बात हमेशा हर हालात में साथ रहने की हुई थी,
रूठकर बिछड़ने की बात तुम कमाल कर गए।
दिल कमबख्त इसपर वैसे ही बागी हो रहा था ,
तुम पलटकर खामखां का बवाल कर गए।-