ख्वाबों को अपने पल पल मरते देखा है
मैंने कोशिशें तो खूब की
पर हर दफा खुदको हारते देखा है ।।-
D.o.b : 17july 🎂
"Apne jazbaato ko alfazo me tabdil karne ki koshish jaa... read more
देखना एक रोज सब सही हो जाएगा ,
और तुम्हें ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीं रहेगी ।।-
तुमने माथे पे चूमा तो शिकन सारे मिट गए ,
मुझे याद ही नहीं रहा कब दर्द मेरे घट गए ।।-
इक तेरी खुशी के खातिर तुझसे दूर हो गए ,
तुझे सही साबित करने की खातिर खुद को गलत ठहरा दिए ।।-
उससे उम्मीद कभी ख़त्म ही नहीं हुई,
मुझे हमेशा लगता रहा की उसे कभी तो मेरी परवाह होगी ।।-
औरों के ज़िंदगी संवारते संवारते तुम खुद पे ध्यान देना भूल गए ,
तुम तो सबके दोस्त बने फिर तुम कैसे तनहा रह गए।।-
टूट के उसे चाहना शायद यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी ,
अब शिकायत भी किस से करूं मुहब्बत की उम्मीद भी तो मैंने की थी ।।-
तुझसे मुहब्बत तो नहीं पर नफरत भी नहीं है,
तू मुझसे जुदा सही मुझमें कहीं मौजूद है ।।-
जो होना है होकर ही रहता है
हर बार हमारी मर्जी नहीं चलती,
खुदा हमसे बेहतर भी इसी लिए छिन लेता है
के वो हमें बेहतरीन से नवाज सके ।।-
इस हकीकत के साथ अब मुझे ज़िंदगी गुजारनी है ,
तुझे ना कभी मेरी परवाह थी और ना कभी होगी
ये बात खुदको समझानी है ।।-