क्या सच में मिल पाई है हमें आजादी
सोच की आजादी
ख़्वाब देखने की आजादी
पहनावे में आजादी
मुस्कुराने की आजादी
मन की बात कहने की आजादी
अपने लिए सही गलत चुनने की आजादी
फैसले लेने की आजादी
मन की करने की आजादी
कहीं जाने की आजादी
वक्त की आजादी
खुल के सांस लेने की आजादी
क्या सच में हम आजाद है ॽ
-
D.o.b : 17july 🎂
"Apne jazbaato ko alfazo me tabdil karne ki koshish jaa... read more
दिलासों से अब ये दिल नहीं मानेगा ,
अब कुछ अच्छा होगा ज़िंदगी में तभी खुद पर यकीन कायम रहेगा ।।-
सबका दिल रखते रखते
तुमने अपने दिल की कभी नहीं सुनी ,
लोगों ने फिर भी तुम्हें खुदगर्ज़ ही कहा
तुम्हारी खुद से कभी नहीं बनी।।-
वो ज़ेहन से दूर कभी गया ही नहीं ,
कौन कहता है किसी शख़्स को भुलाना आसान होता है ।।-
कभी कभी खुदगर्ज होना भी जायज़ लगता हैं,
इस दुनिया में कौन आखिर हमारा हमदर्द होता है।।-
दिल की ये बात भी बड़ी खास है ,
जो इसे पसंद वो कहां रहता आसपास है ।।-
यहां किसी को फरक नहीं पड़ता किसी के ना होने से ,
तुम इस वहम में आखिर क्यों हो के कोई डरेगा तुम्हें खोने से ।।-
ख्वाबों को अपने पल पल मरते देखा है
मैंने कोशिशें तो खूब की
पर हर दफा खुदको हारते देखा है ।।-
देखना एक रोज सब सही हो जाएगा ,
और तुम्हें ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीं रहेगी ।।-
तुमने माथे पे चूमा तो शिकन सारे मिट गए ,
मुझे याद ही नहीं रहा कब दर्द मेरे घट गए ।।-