Pràteek Siñgh   (Pràteek sîngh)
1.4k Followers · 24 Following

My favorite.... Jaun Elia 🖤
Joined 15 April 2020


My favorite.... Jaun Elia 🖤
Joined 15 April 2020
3 APR AT 20:56

अगर मैं! हारा तो जीतेगा कौन?
तुम्हारे शोर से ज्यादा बेहतर है मेरा मौन,
आज वक़्त खराब है कल और भी होगा,
कहानी ठीक-ठाक ही चली तो देखकर सीखेगा कौन!

-


23 MAY 2024 AT 1:40

मगर तुम कोई बाज़ी नहीं हो,
तुम तो जलपरी हो,
इसलिए मुझे हासिल नहीं हो।

-


23 MAY 2024 AT 1:31

ये ना सोचा था मगर हो रहा है ना,
साथ जो था लम्हा तन्हाइयों में खो रहा है ना,
हसरतों में तुम्हारा माथा तो रोज़ चूमता हूँ मैं,
होंठ जो कब से प्यासे हैं साथ इनके गलत हो रहा है ना,
ख्वाहिश थी एक रात तुम्हें बाहों में कैद रखूँ,
ना जाने क्यों मगर ना चाहा हुआ ही सब कुछ हो रहा है ना।

-


23 MAY 2024 AT 1:19

हम तोहफ़े में घड़ियाँ तो दे देते हैं,
एक दूसरे को वक़्त नहीं दे पाते हैं।

-


23 MAY 2024 AT 1:16

नश्वर इस शरीर में आत्मा सी तुम हो,
मैं कुछ भी नहीं हूँ जो हो सिर्फ तुम हो।

-


23 MAY 2024 AT 0:59

ठेहराव नहीं जानती,
ये वक़्त या हालात
का ख्याल भी नहीं करती,
क्योंकि इनमें छल
बिल्कुल नहीं होता,
ना ही माँग इन्हें बस
अपनी गति से चलना है ,
अनवरत जब तक साँसे
नहीं थम जाती।

-


23 MAY 2024 AT 0:54

खुद के जैसी एक तस्वीर
बनानी थी मुझे,
ढूँढने पर मेरे अन्दर से सब
रंग तुम्हारे निकले।

-


23 MAY 2024 AT 0:49

रह तो जाना था तेरी उँगलियों से लग कर,
पर इन हाथों का शायद खालीपन ही भाग्य है,
तुमने खोया है एक ज़िन्दगी से हारा शख़्स,
मैंने ज़रिया-ए-सुकून खोया है ये मेरा दुर्भाग्य है।

-


23 MAY 2024 AT 0:43

जिसमें सीमित शब्द
असीमित बात कह
जाते हैं।

-


22 MAY 2024 AT 14:22

सिमटा जिस एक रात,
बस उस एक रात के बाद
से जल्दी सो जाता हूँ, मैं!
अब कोई खैरियत पूछता है
तो डर जाता हूँ, मैं।

-


Fetching Pràteek Siñgh Quotes