खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों का है,
खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुज़र ही जाता है , मसला तो रातों का है।-
मानव मरम्मत करनेवाला
डर ये भी है कि तुम्हें खो ना दूं,
डर ये भी है कि तुम्हें खो ना दूं,
सच ये भी है कि तुम्हें पाया कहां था।
-
जीवन में संतुलन ज़रूरी है, क्योंकि कोई भी इतना धनी नहीं कि उसे किसी की सहायता न चाहिए और कोई इतना निर्धन नहीं कि वह किसी के काम न आ सके।
-
हम भी कुछ जल्दी में थे
तुम भी कुछ जल्दी में थे
और वक्त भी कुछ जल्दी में था,
हम भी कुछ जल्दी में थे
तुम भी कुछ जल्दी में थे
और वक्त भी कुछ जल्दी में था,
और इस तरह तीनों अधूरे रह गए।
-
इतनी अच्छी क्यों लगने लगी हो
इतना अच्छा कोई कैसे हो सकता है,
इतनी अच्छी क्यों लगने लगी हो
इतना अच्छा कोई कैसे हो सकता है,
तुम चांद तो बिल्कुल नहीं हो
हां चांद तुम्हारे जैसा हो सकता है।
-
इतना मत तरसा कि मुझे अपने फैसले पर अफसोस हो,
इतना मत तरसा कि मुझे अपने फैसले पर अफसोस हो,
कल तू बात करना चाहे और हम खामोश हो।-
The problem that we give importance to only make them huge is quite insignificant and worthless, most of the time.
-
तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है, कहानी यकीनन लंबी चलेगी।
-