Prateek Raj   (Raahageer)
32 Followers · 10 Following

Human repairer
मानव मरम्मत करनेवाला
Joined 4 December 2018


Human repairer
मानव मरम्मत करनेवाला
Joined 4 December 2018
14 HOURS AGO

खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों का है,
खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुज़र ही जाता है , मसला तो रातों का है।

-


13 SEP AT 21:30

डर ये भी है कि तुम्हें खो ना दूं,
डर ये भी है कि तुम्हें खो ना दूं,
सच ये भी है कि तुम्हें पाया कहां था।

-


12 SEP AT 19:04

जीवन में संतुलन ज़रूरी है, क्योंकि कोई भी इतना धनी नहीं कि उसे किसी की सहायता न चाहिए और कोई इतना निर्धन नहीं कि वह किसी के काम न आ सके।

-


11 SEP AT 7:27

हम भी कुछ जल्दी में थे
तुम भी कुछ जल्दी में थे
और वक्त भी कुछ जल्दी में था,
हम भी कुछ जल्दी में थे
तुम भी कुछ जल्दी में थे
और वक्त भी कुछ जल्दी में था,
और इस तरह तीनों अधूरे रह गए।

-


10 SEP AT 21:20

इतनी अच्छी क्यों लगने लगी हो
इतना अच्छा कोई कैसे हो सकता है,
इतनी अच्छी क्यों लगने लगी हो
इतना अच्छा कोई कैसे हो सकता है,
तुम चांद तो बिल्कुल नहीं हो
हां चांद तुम्हारे जैसा हो सकता है।

-


9 SEP AT 20:15

इतना मत तरसा कि मुझे अपने फैसले पर अफसोस हो,
इतना मत तरसा कि मुझे अपने फैसले पर अफसोस हो,
कल तू बात करना चाहे और हम खामोश हो।

-


8 SEP AT 18:53

The fact of life is "loyalty ends when benefits stop".

-


7 SEP AT 9:05

The problem that we give importance to only make them huge is quite insignificant and worthless, most of the time.

-


7 SEP AT 0:00

तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है, कहानी यकीनन लंबी चलेगी।

-


4 SEP AT 7:50

“The soul blooms in what feels free,
not in chains of ‘what must be’.”

-


Fetching Prateek Raj Quotes