Prateek Kataria   (Prateek Kataria)
34 Followers · 8 Following

Joined 18 January 2017


Joined 18 January 2017
15 JUN 2017 AT 1:23

काश बचपन में स्कूल में तुमसे प्यार किया होता तो सोचो सब कितना प्यारा होता

मैं क्लास में लास्ट बेंच पर बैठता
और तुम मेरे आगे वाले सीट पर |

जम तुम्हारे साथ शरारत करना चाहता, तो चुपके से तुम्हारे बालो में लगा वो हेयर बैंड खींच लेता .

जब तुम्हे कुछ कहना चाहता तो
धीरे से तुम्हारे कानो के करीब आकर दबी आवाज़ में सब फुस फूसा देता |

जम तुमसे लड़ने का मन होता तो अपनी पेंसिल की घिसी नौक तुम्हारी पीठ को चुभोता |

जम तुम पर बेइंतेहा प्यार आता तो चुपके से ,तुम्हारे बेंच की साथ वाली खाली सीट पर आकर सीट के नीचे से तुम्हारा हाथ थाम लेता .


अगर मन होता अपने मन के अल्फ़ाज़ कहने का , तो हिंदी की कॉपी से कागज़ की पर्ची निकालकर कर , तुम्हारा और अपना नाम उस पर एक प्यारे से दिल के साथ लिखकर देता .

काश तुम्हे बचपन में मैंने प्यार किता होता |

-


22 JAN 2017 AT 19:22

Sochta hoon koi kitab likhoon
Kitab me panne chaar likhoon

Par jab bhi likhne ko kalam tayar karoon
Sochun Gum likhoon ya khushion ki bochar likhoon
Sochta hoon koi kitab likhoon

Kya kisi kay khil khilate chehre ki hasi likhoon
Ya kisi ki ankhon ka gum likhoon

Akhir kis baat par vo kitaab likhoon
Uljhe rishton kay bayan likhoon
Ya nai khushion ki koi baat likhoon

Sochta hoon koi kitaab likhoon

-


1 AUG 2021 AT 15:41

मैं दोस्त बनुं कर्ण सा
और दोस्ती कृष्ण सी निभाउंगा

जो बने मित्र कोई दुर्योधन सा
उसे धर्म सुदामा का बतलाऊंगा

-


14 JUL 2021 AT 16:21

हम दो हमारे दो : बाकि ना हो उसके लिए डुरेक्स यूज़ करो





नौकरी हित में जारी : योगी सरकार

-


28 JUN 2021 AT 17:05

अधूरे तो भगवान भी थे |

राधा बिन कृष्ण
और
सिया बिन राम भी रहे थे |

-


28 JUN 2021 AT 11:21


चलो मान लिया हम बुरे हैं
जब बुरा वक़्त आएगा तो देखना हम ही याद आएंगे

-


27 JUN 2021 AT 11:47


दान कर्म की कहानी कर्ण मेरा नाम था
योद्धाओं में सर्वश्रेष्ठ मेरा बाण था |
बस एक ही थी गलती मेरी - मूक मैं बना रहा
जब राजसभा के बीच पांचाली तेरा दामन था लुट रहा |

बस

इस एक कुकर्म के आगे सब दान मेरे झुक गए
ऐ नारी तेरे मान के आगे प्राण मेरे छोटे पड़ गए |

-


27 JUN 2021 AT 2:46

अगर हो उनकी कोई मीटिंग तो बच्चों की सिटींग
मैं भी कर सकता हूँ

क्यूंकि :Men Will be Men

-


27 JUN 2021 AT 2:38

जब ऑफिस से वो देर से आती हैं तो खाना मै भी परोसता हूँ

क्यूंकि :Men will be Men

-


26 JUN 2021 AT 19:38

जोकर : मैं चेहरे की हसी को आँखों से मिलाता हूँ , कुछ इस तर्हां पलकों में आंसूं छिपाता हूँ।

-


Fetching Prateek Kataria Quotes