पुराने जख्म यूँ कुरेदा ना कर जिंदगी
साला दर्द बहुत होता है ✍✍✍✍-
कत्ल करके गयें हो तुम मेरा,
इल्जाम हमीं को देते हो,
वेपनाह मोहब्बत हो तुम मेरी,
लापरवाह हमीं को कहते हो l
-
मत का अधिकार करें और नये राष्ट्र का निर्माण करें
युवा देश की युवा पीढ़ी को युवा राष्ट्र बनाना है,
अब के अपने मत का सही अधिकार दिखाना है,
कब तक जात पात पंथ वाद में बांटोगे मेरे देश को,
अब के राजनीति को सही मतलब बताना है l
-
क्या कहें क्या हाल है हमारा,
जिंदगी में खाली पन और किताबों में अकेला पन है l
क्या कहें क्या हाल है हमारा,
चाय में शक्कर कम और रिश्तों में कडवाहट ज्यादा है l
क्या कहें क्या हाल है हमारा,
श्रावण में पतझड़ और शीत में लू की तपन हो जैसे l
क्या कहें क्या हाल है हमारा,
महफ़िल तो अपनी है और उसमें से नदारद भी हम है l
क्या कहें क्या हाल हैं हमारा... ✍✍✍✍✍✍✍✍-
कुछ खो कर कुछ पाने का अंदाज़ा निराला होता है, क्या पता तुम्हें प्रिय
ये प्रेम में पाया हर जख्म उपहार निराला होता हैl-
उच्च स्थान पर बैठे उच्च लोग जरा शर्म आनी चाहिए,
क्यों बैठे हो स्थान पर थोड़ी आंखों में लज्जा आनी चाहिये,
धर्म पर नहीं हम पर घात हुआ है थोड़ा तुम को समझना चाहिए,
रिक्त करो स्थान अपने या मौन अपना तोडिये,
शत्रु खड़ा द्बार पर कब तक हाथ हाथ रख कर बैठिये lll
उच्च स्थान पर बैठे उच्च लोग..........
#सुरक्षितसम्मेदशिखरजी-
धर्मों रक्षित रक्षितः
जो धर्म की रक्षा करेगा धर्म उसकी रक्षा करेगा
कट गये सर हमारे तीर्थ रक्षा में तो गम नहीं
धर्म सुरक्षित है इस से बड़ा सम्मान कोई नहीं l-
वक्त सब का पलटता है कभी अच्छा तो कभी बुरा होता है,
क्या गुरूर करना इस तन का एक दिन मिट्टी में तो मिल जाना ही है l-
ना करो गुमान इस तरक्की पर मेरे यारो,
धीरे धीरे जिंदगी मौत के करीब जा रहीं हैं l
-