कुछ खामोश सा है
वह कुछ परेशा सा
ना जाने किस के इंतजार में थोड़ा उदास सा
बड़ी देर से निगाहें रास्तो पर टिका रखी,
बस उसी की आहट को जो है पहचानता।
ना जाने कितने राते,
सिर्फ याद कर गुजरी है,
यकीनन यह वही शख्स है
जरा गुमनाम सा।
-
तेरे शोर भरे मिज़ाज में सन्नाटा हो गया,
जैसे घनी काली रात में एक तारा खो गया,
तेरे मिज़ाज में शरारत ही तो तेरी पहचान थी,
मोहब्बत में पड़ते ही तुझे ये क्या हो गया।
-
इस बदलते वक़्त में,
संभलकर चलने की जरूरत है सभी को,
मगर मेरी मंज़िल ने मुझे,
ना ठहरने के लिए मजबूर कर रखा है।।-
है दिवाली बहुत निराली,
रंगोली के रंगों जैसे खुशियां भरने वाली,
दीप जलाएं द्वार सजाएं,
दूर हो जग की सारी अंधियारी,
है दिवाली बहुत निराली।।
दीपोत्सव के इस त्यौहार में हम
आपके एवं आपके परिवार केधन-धान्य, वैभव,
यश-कीर्ति,स्वस्थ-स्वास्थ्य की सतत
प्रगति की शुभकामना करते हैं।
दीपावली का यह पर्व आपके जीवन
में हर्षोल्लास, उमंग एवं अनंत
खुशियां प्रदान करें।-
क्या माँगे फकीर से
क्या मांगे बैराग,
जीते रहे तो सब मिले
ना रहे तो सब राख।।-
वो अक्सर मुझे देखकर कुछ ख़फ़ा नज़र आता है
जब पास जाना चाहा वह दूर चला जाता है
निगाहें, इशारे,इश्क़ का सब नज़र आता है उसमें
जब उसकी आँखों में देखो मेरा चेहरा नज़र आता है।-
इश्क़ में जीत के आने के लिये काफी हूँ,
मैं अकेला ही ज़माने के लिये काफी हूँ।
मेरी हर हकीकत को ख्वाब समझने वालो,
मैं अकेला ही तुम्हारी नींद उड़ाने के लिये काफी हूँ।।
-राहत इंदौरी
-
आइए जुड़िये
www.politehelp.com
से, यहाँ आप पूरे कर सकेंगे अपने सपने,
साथ ही पा सकते है Regular Income & Direct Income और NGO से जुड़कर सामाजिक कार्यों को करते हुए सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते है।
!!अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें!!
8982221272, 8964008308, 9039385578
-
इस बदली हुई रात का एहसास क्या होगा?
किसी ने कहा कि मैं अकेला हो गया हूँ
तो कोई समझाए उसे कि तेरी याद का क्या होगा?
इस जाड़े की रात में तू पास आये तो क्या हो?
इस छिपते-निकलते पूनम के चांद को अपना हाल बताए तो क्या हो?
मेरे सर्द इरादों को तेरी मोहब्बत की तपिश महसूस होती है,
भर रात तेरी आँखों के अलाव में झुलसता रहूं तो क्या हो?
अब जो भी हो ?
बस रात गुजरने से पहले
तुम्हे आना होगा इस ओर,
या तो अपनी यादों को
मुझसे छीन ले जाओ कहीं ओर।
-
Be The Rule Maker In Life
Because Rules Are, Only For Followers!-