कोई दुख हो
एक ठिकाना रहता है
माँ की चोंच में
इक-दो दाना रहता है
-प्रताप सोमवंशी-
तुम्हारी याद का चांद
---
कुछ ख़्वाब हैं जिनमें
जुगनुओं सी मद्धम रोशनी है
कुछ सितारें हैं
जिनमें उम्मीद की
बिखरी चाँदनी है
और रात के साथ है
तुम्हारी याद का
चमकीला चाँद
-प्रताप सोमवंशी-
पेज सादा ही छोड़ देता हूँ
मैं कभी तल्खियाँ नहीं लिखता
-प्रताप सोमवंशी-
पेज सादा ही छोड़ देता हूँ
मैं कभी तल्खियाँ नहीं लिखता
-प्रताप सोमवंशी
-
कोई कैसा भी रिश्ता हो नमी बेहद जरूरी है
हवा रुखी हो तो कोई भी पौधा सूख जाता है
-प्रताप सोमवंशी
#ItwarChhotaPadGaya
-
तुम्हारा प्यार-कुछ छवियाँ
1-तुम्हारा प्यार
एक पिंजरा
जहां मन का पंक्षी
अपने आप जाकर बैठ जाता है
2-तुम्हारा प्यार
एक चिड़िया
जो न चहके
तो नहीं होती
है भोर
3-तुम्हारा प्यार
जैसे चाँद
छुप जाओ
तो अँधेरा ओढ़कर
सिसकते हैं सितारे
4-तुम्हारा प्यार
एक तितली
तुम हो
तभी तक
फूल माने जाएंगे
रसयुक्त
5-तुम्हारा प्यार
एक रौशनी
जो हर अँधेरे को
मुँह चिढ़ाकर
मुझे रास्ता दिखाती है
6-तुम्हारा प्यार
एक ताज़ी हवा
जो जिंदगी की उमस में
आकर सहला जाती है मुझे
और मैं फिर हो जाता हूँ
हरा भरा
7-तुम्हारा प्यार
एक पेड़
जो मिल ही जाता है
वक्त के रेगिस्तान की
कड़ी धूप में
-प्रताप सोमवंशी
-
इसीलिए हर एक भंवर से बच निकला
रिश्तों के कुछ खंभे हैं, जंजीरें हैं
-प्रताप सोमवंशी-