Prasoon Madhukar   (Prasoon Madhukar)
451 Followers · 318 Following

10 OCT 2018 AT 17:22

मैं लेखक हूँ ,
शब्दों के बारूद औऱ कलाम की शक़्ल के हथियार रखता हूँ।
सत्ता की नोकझोक या समाज में भेदभाव,हर कड़ी पर अपने विचार रखता हूँ
जीत जाता हूँ मन ही मन, जब सुर्खियों में बनकर बदलाव रखता हूँ।
कुछ नपे-तुले शब्द, कुछ बनावटी छंद, कुछ तथ्य , कुछ असत्य,
बड़ी सोची समझी दाँव रखता हूँ।
हाँ मैं लेखक हूँ ...
हथियार रखता हूँ,
तैयार रखता हूँ।

-


8 SEP 2018 AT 22:33

I experience a phantasmagoria indeed ...
Every word has an anecdote, plaited in times seed...
If woven with perfection , then paintings are of no need...
...So read...
The more you read, the better you feed...🙂

-


22 JUL 2018 AT 11:32

The length of my foot is equal to the distance between my wrist and elbow😂

-


11 JUL 2018 AT 14:12

।।।शिखर के सफर में हौसलों की कमी पड़ गयी।।।
।।।जब रास्ता दिखाती मशालों में नमी पड़ गयी।।।

।।।मैं हारा तब भी नही उन दुर्गम रास्तों पर।।।
।।क्योंकि कुछ हमदर्द जुगनुओं की रोशनी पड़ गयी।।

-


11 JUL 2018 AT 13:04

Devotion..Dedication..Hard work..with a pinch of luck.

-


8 JUL 2018 AT 0:26

I love eating chocolates because...

😊"ये बचपन याद दिलातीं हैं"😊

।।।पैकेट्स में बँधी ये ख़ुशियाँ।।।
।।।कभी रिश्तों की मिठास बढ़ाती हैं।।।
।।।तो कभी सिसकियों को चुप करातीं हैं।।।
।।।कभी जीत की बधाई हो या हार पर मरहम।।।
।।।कभी दोस्त से लड़ाई हो या प्यार में अनबन।।।
।।।हर मौके पर परफेक्ट हो जाती हैं।।।

😃ये मुझे मेरा बचपन याद दिलाती हैं😃

-


26 JUN 2018 AT 22:33

......बस धूमिल सी एक याद बची.......

।।न हम बचे,ना हमारी सरकार बची।।
।।न घर बचा ना कारोबार बची।।
तब
एक तुम्ही थी जो सिंधु के उस पार बची।

(Read in caption)

-


26 JUN 2018 AT 0:06

शिक्षक on weekdays
and
लेखक on weekends.

-


15 JUN 2018 AT 15:30

what you expect.
🙏🏽

-


12 JUN 2018 AT 0:07

पड़ोसियों के ताने से तंग आकर
घर की पुरानी स्कूटर उसने बेच दी।।
नई मोटर को लाने के लिए
न जाने किस-किस से उधार ली।।
नई गाड़ी की मिठाई बटी
पार्किंग की मासिक पर्ची कटी।।
अगली रोज़ जब दफ़्तर का वक़्त हुआ
वो बस डिपो में खड़ा मिला ।।
सारी जेब टटोल ली
बस बस का भाड़ा पड़ा मिला।।

-


Fetching Prasoon Madhukar Quotes