जिंदगी के सारे नशे किए मैंने
माना
लेकिन पैसों से हमेशा मैंने
खर्चे किए
लेकिन कभी सर पर नही चढ़ने दिया— % &-
Advisor
Learner
Hustler
जिंदगी के सारे नशे किए मैंने
माना
लेकिन पैसों से हमेशा मैंने
खर्चे किए
लेकिन कभी सर पर नही चढ़ने दिया— % &-
कोई तुम सा नही मिला
लेकिन एक और है जो तुमसे भी जायदा है
देवी❤️— % &-
जिंदगी एक है
लम्हे हजार होने चाहिए
वक्त कम हो कोई न
बस यार होने चाहिए— % &-
मेरा चांद धीरे धीरे ढल रहा है
मैं चाहता हु मेरा जिस्म का हर कतरा
रोशन करे उस जहान को
जहा तक में पहुंच ही न पाया-
किसी को ऐसे ही नही मिल जाती खुशियां
ना जाने कितनो की खुशी के लिए
उसने आंसू अपने बहाए हो-
सब अपनी किस्मत खुद
लिखवा के लाते है
कोई मां बाप के चरणों में रहता
कोई दूर दूर हो जाता है-