हम जातियों में बंटते रहते हैं,
हमें कोई शर्म नहीं है।
लगता है कि सुरक्षा हिंदुओं की,
किसी का कर्म नहीं है।
वो धर्म पूछ के जान ले रहे हैं,
हम कहते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है ।-
हम जातियों में बंटते रहते हैं,
हमें कोई शर्म नहीं है।
लगता है कि सुरक्षा हिंदुओं की,
किसी का कर्म नहीं है।
वो धर्म पूछ के जान ले रहे हैं,
हम कहते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है ।-
एक मुस्कुराहट से लोगो का काम तमाम करती हो।
सड़क पे रुक जाओ तो ट्रैफिक जाम करती हो।
जानना तो बहुत कुछ है तुम्हारे बारे में,
अभी ये बताओ के सुंदर दिखने के अलावा क्या काम करती हो?-
वो जितनी सुन्दर दिखती है,
मुझे मेरी कहानी में,
सच कहूं तो उतने में तो,
लग जाएगी आग पानी में।-
चैन सुकून गम खुशी प्यार दोस्ती, सब तुझको ही अर्पण है,
'अजी सुनते हो' से लेकर 'बहरे हो गए क्या' तक का सफर भी एक प्यार का समर्पण है ।
वादा था उस से कि इस करवाचौथ चांद ज़मीं पे दिखाऊंगा तुझे,
और तोहफे में उसके लिए आज एक दर्पण है।-
मुझे अब जलाना ही आखिरी काम है क्या?
विधर्मी होने का सिर्फ मुझपे ही इल्जाम है क्या?
सामने खड़ी भीड़ से पूछ रहा है जलता हुआ रावण,
सच सच बताना तुम में से कोई राम है क्या?
- रावण की मनोदशा।
(वैसे तो हर एक विधर्मी का अन्त ऐसा हो होना चाहिए)-
मुझे अब जलाना ही आखिरी काम है क्या?
विधर्मी होने का सिर्फ मुझपे ही इल्जाम है क्या?
सामने खड़ी भीड़ से पूछ रहा है जलता हुआ रावण,
सच सच बताना तुम में से कोई राम है क्या?
- रावण की मनोदशा
(वैसे तो हर एक विधर्मी का अन्त ऐसा ही होना चाहिए)-
अगर सच में इश्क है तो इजहार करो,
ये पाइल्स थोड़े ही ना है कि छुपाए छुपाए घूम रहे हो।-
लिखते लिखते तारीफ उसकी,
फिर मेरा लहू जम निकले ।
खूबसूरती ऐसी कि देख कर उसे,
आईने का दम निकले ।-
अब मोहब्बत के कारखाने से रिटायर हूं मैं,
इश्क और जंग दोनों में फेयर एंड स्क्वायर हूं मैं ।
मिलावट और धोखे की ये दुनिया है दोस्त
सच यही है कि असली वाला सस्ता शायर हूं मैं।-