उसका खुशनुमा चेहरा...
-
Prashant Thakur
(§MGs§)
909 Followers · 66 Following
I'm student
Joined 10 April 2018
30 MAR AT 20:40
वैराग्य राग मैं रागी हूँ
पर माईया तेरे चरणों में अनुरागी हूँ
भूल चूक है होती रहती
कुछ तो तेरा अपराधी हूँ...
-
13 JAN AT 0:34
एक दिन हम नहीं रहेंगे
एक दिन तुम नहीं रहोगे
हम दोनों नहीं रहेंगे एक दिन
केवल हमारे इश्क़ की
दास्तां रह जायेगी
प्यार के संसार में...-
31 DEC 2024 AT 22:32
पुष्प बटोरे है तेरे ही खातिर
तेरे इश्क़ से आबाद है
तुझसे न मिल सके
तेरे बिन हम बरबाद है...-
31 DEC 2024 AT 22:18
जब प्राचीन पत्थर की चट्टानें
चीख-चीख कर दे अपनी गवाही
तब इतिहास को किसी साक्ष्य की जरूरत क्या?
भव्य गाथायें इतिहास हमारा
भव्य इमारतें, भव्य दुर्ग ये कहते हैं...
-
28 DEC 2024 AT 10:40
खूबसूरती होती क्या है
आँखों की दृष्टि
जो सुन्दर भावनाओं को ले
तैरती है नजरों में तेरी
दिल-ओ-दिमाग में गूँजती है...
-
28 DEC 2024 AT 10:30
ये इश्क़ भी तुझसे वजूद पा गया है
दिल तुझ पर ही आ गया है
तमन्ना न रह गई...
तुझसे कुछ ज्यादा पाने की-