मतलब की इस दुनिया में प्रशान्त तुम भी क्या कमाल करते हो
जो कभी थे ही नहीं अपने उनसे मिलने का ख्याल करते हैं..
-
खोता कुछ भी नहीं फिर क्यों जागे कच्ची नींद जवानी
सब के चेहरे पर हंसी और आंखो में पानी
डर - डर क्या जीना गले लगायेगी सबको एक दिन मौत दिवानी
मुस्कुराते रहो जिंदगी खुली किताब है फिर चाहे हो कितनी भी परेशानी ...-
जिंदगी में कुछ ऐसे इंसान है जो जब भी
बोलते है जहर ही उगलते है...-
दुनिया की भीड़ में इतने अकेले है हम
की खुद की परछाई को देखकर सोचने लगते है की ये कोन है ?-
शिकायते लहजे में बनी रहे तो अच्छा है जनाब
हर किसी को खुदा बनाना जरूरी नहीं-
जब खुद का साथ शरीर व आत्मा छोड़ देती है
और तुम गेरो पर यकीन करते हो...-
हर बात तुम्हारी सुनो तुम्हारा गुलाम थोड़ी हूं
खुद का वजूद है मेरा ,बाजार में बिकता सामान थोड़ी हूं-
छोटी छोटी बातों पर रूठ जाते है वो अपने
जो दिखाते सात जन्म साथ रहने के सपने-
इल्ज़ाम दूसरो पर मत लगाया करो
जब दिखे दूसरो की ज्यादा कमिया तो
आइना खुद को भी दिखाया करो...-