parshu shayari   (parshu...)
1.3k Followers · 2.0k Following

~Writer ✍️
Joined 1 June 2018


~Writer ✍️
Joined 1 June 2018
28 AUG AT 19:45

हमारा देखो कितना अच्छा है
और तुम्हारा ऐसे
हमारे पास देखो इतना सब है
और तुम्हारे पास कैसे
गरीब के घर आए अमीर
कहते है ऐसे कैसे

-


24 AUG AT 11:33

अरे! मुझे लगा मेरे साथ अच्छा क्यों हो रहा
है
लेकिन ये तो बूरा होने से पहले की शुरुआत थी

-


24 AUG AT 0:06


किसी की यादों में
सुकून का एहसास है
कोई है हमारा भी अपना
जो सबसे ज्यादा खास है
हम भी किसी की मोहब्बत है
सबकुछ हमारे पास है

-


23 AUG AT 22:37

हालात नहीं समझते
लोग ताने बहुत मारते है
मजबूरी नहीं समझते
बोल-बोल कर मार डालते है

-


22 AUG AT 17:16

वो आ गए कुछ... दुआ देने
बदले में कुछ...माँगने

-


19 AUG AT 11:19

किसी की ख़ामोशी का
इतना भी फ़ायदा मत उठाना
कि वो बात करने पर उतर आएँ
और आपकी धज्जियाँ उड़ जाएँ

-


19 AUG AT 11:09

जिन लोगों की सोच ही घटिया होती है
वो बातों बातों में
खुद ही बयां कर देते है
कि वो कितने गिरे हुए हैं

-


18 AUG AT 16:14


हमे दिखावे के रिश्ते पसंद नहीं
हम रिश्ते दिल से निभाते है
मिलो तो हाल भी मत पूछना हमारा
अगर दिल रखने के लिए बात करते हो

-


18 AUG AT 11:06

अभिमानी व्यक्ति को वक्त का तमाचा
बहुत जोर से पड़ता है
जिस क्षण वो किसी के दर्द पर
मुस्कुराता है
उसी क्षण उसकी तक़दीर में भी
दर्द लिखा जाता है

-


18 AUG AT 10:57

अगर ईश्वर से प्रेम है
तो संकोच कैसा
ईश्वर के प्रति गहरी भक्ति है
तो डर कैसा

-


Fetching parshu shayari Quotes