देते समय
मुस्कुरा कर दो
लेते समय
रोकर लो-
हमे तो आपकी याद रोज़ आती है
बहुत आती है
बात नहीं करते आप आजकल
हमारी याद आती है की नहीं-
अब याद रखूँगा अपनी गलतियों को
कुछ गलतियाँ फिर कभी भी नहीं करूँगा
और कुछ गलतियाँ फिरसे बार-बार करूँगा-
नहीं चाहता मै किसी को दुःख देना
लेकिन हमेशा मेरे साथ ऐसे होता है
देखा नहीं जाता किसी का दुःख
और मुझसे ही किसी का दिल टूट जाता है-
मुझे कोई भी ignore नहीं कर सकता
मै follow उसी को करता हूं
जो मुझे पसंद करता है-
दूसरी जिंदगी मिली है
पुरानी जिंदगी को नहीं जानता
मै मरकर जींदा हुआ हूं
पुराने लोगों को नहीं पहचानता-
मै भीड़ में नहीं जाता
किसी कतार में नहीं रुकता
ख्वाहिशों को मार सकता हूँ
किसी के लिए नहीं रोता
कम समझाता हूँ हर बात को
चीजों को क़ीमत नहीं देता
चाँद सितारों को देख भी लूँ अगर
खूबसूरती पर नहीं मरता-
तुम मेरे लिए और मुझसे
कभी भी नाराज़ मत होना
मेरी उम्मीदों से ज्यादा मेरे लिए
तुम्हारा खुश रहना जरूरी है-