वो आ गए कुछ... दुआ देने
बदले में कुछ...माँगने-
~Writer ✍️
किसी की ख़ामोशी का
इतना भी फ़ायदा मत उठाना
कि वो बात करने पर उतर आएँ
और आपकी धज्जियाँ उड़ जाएँ-
जिन लोगों की सोच ही घटिया होती है
वो बातों बातों में
खुद ही बयां कर देते है
कि वो कितने गिरे हुए हैं-
हमे दिखावे के रिश्ते पसंद नहीं
हम रिश्ते दिल से निभाते है
मिलो तो हाल भी मत पूछना हमारा
अगर दिल रखने के लिए बात करते हो-
अभिमानी व्यक्ति को वक्त का तमाचा
बहुत जोर से पड़ता है
जिस क्षण वो किसी के दर्द पर
मुस्कुराता है
उसी क्षण उसकी तक़दीर में भी
दर्द लिखा जाता है-
अगर ईश्वर से प्रेम है
तो संकोच कैसा
ईश्वर के प्रति गहरी भक्ति है
तो डर कैसा-
जब भी दिल उदास होता है
तुम याद बहुत आते हो
तुम्हारे सिवा मेरा
कोई भी नहीं है-
सामने देखकर सीधा चल नहीं सकते
लोगों को दूसरों के घर में
झांककर देखने की आदत होती है-
दुनिया में नासमझ लोग बहुत हैं
यहाँ
कोई भी
कभी भी
किसी को भी
Disturb कर सकता है-
हमने फलाना-फलाना किया
हमने ढिमका किया
और वो बहुत गरीब था
उसकी मदद की
ओर वो अफ़सर बन गया
वाह!...-