parshu shayari   (parshu...)
1.3k Followers · 2.0k Following

~Writer ✍️
Joined 1 June 2018


~Writer ✍️
Joined 1 June 2018
7 OCT AT 8:23

किसी को कुछ मत बताना
अपना समझकर
लोग जान ही ले लेते है
सबकुछ जानकर

-


7 OCT AT 8:18

कई नज़रे इनके कई मुँह 
बेशर्मों के कई रूप

-


4 OCT AT 15:47

देते समय

मुस्कुरा कर दो

लेते समय

रोकर लो

-


4 OCT AT 7:52

हमे तो आपकी याद रोज़ आती है
बहुत आती है
बात नहीं करते आप आजकल
हमारी याद आती है की नहीं

-


4 OCT AT 7:48

अब याद रखूँगा अपनी गलतियों को

कुछ गलतियाँ फिर कभी भी नहीं करूँगा

और कुछ गलतियाँ फिरसे बार-बार करूँगा

-


4 OCT AT 7:40

नहीं चाहता मै किसी को दुःख देना
लेकिन हमेशा मेरे साथ ऐसे होता है
देखा नहीं जाता किसी का दुःख
और मुझसे ही किसी का दिल टूट जाता है

-


1 OCT AT 19:38

मुझे कोई भी ignore नहीं कर सकता
मै follow उसी को करता हूं
जो मुझे पसंद करता है

-


1 OCT AT 19:35

दूसरी जिंदगी मिली है
पुरानी जिंदगी को नहीं जानता
मै मरकर जींदा हुआ हूं
पुराने लोगों को नहीं पहचानता

-


28 SEP AT 22:07

मै भीड़ में नहीं जाता
किसी कतार में नहीं रुकता
ख्वाहिशों को मार सकता हूँ
किसी के लिए नहीं रोता
कम समझाता हूँ हर बात को
चीजों को क़ीमत नहीं देता
चाँद सितारों को देख भी लूँ अगर
खूबसूरती पर नहीं मरता

-


25 SEP AT 21:10

तुम मेरे लिए और मुझसे
कभी भी नाराज़ मत होना
मेरी उम्मीदों से ज्यादा मेरे लिए
तुम्हारा खुश रहना जरूरी है

-


Fetching parshu shayari Quotes