Prashant Srivastava  
210 Followers · 261 Following

read more
Joined 15 April 2017


read more
Joined 15 April 2017
17 SEP AT 0:09

गंगा किनारे दो घाटो पार,दो कहानियाँ जी है मैंने,
कहानियाँ दोस्ती से प्यार की, और उस प्यार के बिछड़ जाने की,
और दोनो ही कहानियाँ अधूरी ही रही।
एक कहानी का सच तो ये है कि,
मैं समझ ही ना सका कि वो आखिरी बात थी उससे।
तो दूसरे का सच ये है कि,
मेरे प्यार को पाने के सफर में काबिल ही ना बन सका।
कुछ बड़ी मंज़िलों की चाह में,मैं हारता गया रिश्तो को,
अपनी लड़ाइयों को और खुद को भी।
कैसे बयान करु अपने दर्द को, उस गम को जो अंदर पलटा है।
जो कहता है टूटना है तो टूट जा, रोना है तो रो ले,
मना लो दुःख किसी अपने को खो देने का।
कैसे बयान करु उसके साहस को,जो आज भी रणभूमि में खड़े एक योद्धा के जैसे लड़ने को तैयार है।
जो हारने से नहीं डरता, जो लड़ने से नहीं डरता।
जो कहता है कि क्या हुआ जो मैदान हार गये तुम,चलो फिर से लड़ते हैं!!
ये कशमकश कैसे लिखू मैं,नहीं जानता!
छोड़ दूं हाथ साथ बीताये हुए पलों का- कुछ सिखों के साथ,
या लड़ जाउं इश्क के लिए भले उम्मीद ना हो।
इतना तो समझ पाया हु मैं, कि अब ये इश्क ये जुडाव किसी नए शक्स से ना होगी!
दिल का तहराव ये आखिरी था!!
हा तैयारी बड़ी मंज़िलो की है,शिखर को पाने की है!!
ये लड़ाई गजब की होगी और जीत का जश्न भी!!!

-


29 AUG AT 1:50

एक अधूरी कहानी का एक हिस्सा ऐसा भी है,
किसी इश्क की कहानी में,
वो दो अलग-अलग दुनिया के हिस्से है,
वो दुनिया जो एक मोड़ पर मिली तो थी,
पर दोनों का साथ चलना मुमकिन नहीं !
वो जो कभी एक नहीं हो सकती !!

-


26 AUG AT 3:10

इस सफर में बहुत कुछ खोया है मैनें,
और अब मंजिल की ओर देखता हूं,
तो लगता है कि ये सफर आसान तो नहीं होगा!
पर अपने डर को,खुद को जीतना होगा!!!

-


25 AUG AT 3:05

And once one of my friend said..

"Always remember choice is yours".

-


22 AUG AT 1:29

हां ये बातें अब मायने नहीं रखतीं तो भी क्या,
एक एक बात मैं अक्सर सोचता हूँ,
क्या होता अगर मैं समय पर,
तुमको बता पता कि तुम मेरे लिए क्या थी, कि कितना इश्क है मुझे तुमसे।
अक्सर सोचता था क्या तुमको भी मेरा इंतज़ार था,
क्या तुम चाहती थी कि मैं अपने दिल की बातें तुमको बोलूं।
खैर सच कहु तो अब फर्क नहीं पड़ता,
क्योंकि वो कहानी सालो पहले ख़तम हो चुकी है,
पर अक्सर किसी अधूरी कहानी को जब हम पीछे मुड़ के देखते हैं,
तो लगता है कि कैसा होता अगर बोल पाया होता,
कैसा होता अगर रोक पाया होता तुमको!

-


22 AUG AT 1:17

कभी सोचता हूँ तो लगता है कि,
जिस संघर्ष को मैंने चुना,वो क्यूं चुना ?
पर ये तक़दीर ने लिखा है,
शायद मेरे हिस्से में एक युद्ध लिखा है!
अक्सर यह सवाल खुद से भी पूझा,
और एक रोज इसका जवाब किसी ने दिया था कि -
पता नही क्युं मेरे पास हर सवालों का जवाब कैसे है।
छोड़ के राधा, ग्वालों और गोपियों को बरसाने में और वृन्दावन में
कृष्णा भी तो मथुरा और द्वारका गए थे।
जिस कृष्ण की लोग राधा संग प्रेम का प्रतीक मानते हैं,
उसी ने महाभारत भी रचाई थी!!
एक रणभूमि कहीं पर मेरा इन्तज़ार कर रही होगी!!

-


21 AUG AT 1:09

पता है मोहब्बत कैसी होती है,
कोई बता नहीं सकता क्योंकि ये बस हो जाती है।
कभी एक पल में युहीं किसी से हो जाती है,
तो कभी सदियाँ बीत जाती हैं फिर भी नहीं होतीं।
कभी किसी से मिलो और लगता है कि, जिंदगी इसी के साथ बितानी है,
और कभी हजारो खूबसूरत चेहरे से भी, मोहब्बत नहीं होती!
सोचा था साथ तुम्हारा इश्क निभाऊंगा, छोटी बड़ी खुशियाँ,
तो कुछ गम के पल साथ बिताऊंगा,
पर कैसे लिखु उन बातों को, जो मैं चाह कर भी कह ना सका.
अपनी दुनिया, अपनी पहचान बना ना सका!
बन सकु इतना काबिल की लड़ सकु अपने इश्क के लिए,
पर हर लड़ै मैं हारता चला गया,
और मैं काबिल ही ना बन सका!
मंजिल मिल जाएगी इतना भरोसा है,
जीत भी काफी बड़ी आएगी, ये भी भरोसा है,
पर एक अधूरापन सा है, मानो फीका-फीका हो सब,
अब महसस होता है मुझे!
कोई नहीं जानता किसका साथ कहा तक लिखा है,
पर सफर के कुछ मुसाफिर अपने साथ, आपके एक हिस्से को भी ले जाते हैं।
मैं नहीं जानता कि मेरी कहानी में प्रेम है की नहीं,
पर एक दुआ अब मैं अक्सर मांगता हूं,
कि जिंदगी में जब भी प्रेम आये मुक्कमल आये।

-


17 AUG AT 1:01

मेरा एक दोस्त मुझसे आज यूं ही कह गया, अपने आस-पास देखो- देखो कितनी सुंदरता है,
देखो कितना दिल है चाहने को,
पर मैं नादान कैसे उसे समझाउ -
दुनिया जीत लूं फिर भी वो मेरी हार ही होगी,
जो प्यार है अगर वो मेरा नहीं.
मैंने इश्क़ दिल से किया था, निभाने के लिए किया था,
पर अब सिर्फ तन्हा सा सफर है, और मैं किसी मोड़ में कहीं अकेला खड़ा हूं।
दर्द है आँखों में, इस अधूरेपन को कैसे ब्यान करो, वो शब्द नहीं है मेरे पास.
दुख है,निराशा है, पर कुछ सपनों को पूरा करने का जोश भी।
कितना अजीब है ना ये दौर भी,जहाँ किसी लक्ष्य की या बढ़ता हुआ, एक योद्धा सा मजबूत हूं.
और एक कहानी के अधूरे सिरे को देख, किसी टूटे हुए मन की तरह कामजोर हूं। कभी किसी ने लिखा था- कि कोई भी इश्क आखिरी नहीं होता,
पर कोई ये भी तो लिखे कि,
एक इश्क से निकल कर दूसरे तक जाना,
और खुद को फिर से मनाना की
तुम भी प्यार के काबिल हो किसी के,कितना मुश्किल होता है.
कितना मुश्किल होता है खुद को यकीन दिलाना कि तुम कर सकते हो,
कि तुम किसी के इश्क में जी सकते हो।
बस उस पल में वही खड़ा रहा,
सोचता रहा कि कहाँ है वो पल,
जो इश्क और सपने जो मुझे पूरा कर दें।

-


10 AUG AT 5:24

जानते हो किसी के हाथ को छोड़ना मुश्किल तो होता है,
पर शायद उतना मुश्किल नहीं,
जितना उसके हाथ को छोडना,
जिस हाथ को तुमने थामना चाहा था,
जिस हाथ को तुम थाम न सके!
जिस शक्स के खातिर तुम सपनों को पूरा करना चाहते थे,
जिस शक्स को तुम प्यार करना चाहते थे। प्यार, प्रेम या इश्क जो भी कह लो तुम,
जब सच्चे मन से होता है,
तो वो सिर्फ रक्षा करना जानता है,
उस शक्स की जिसे दिल सच में चाहता है।
नहीं मेरी अब किसी दुआ में तुम नहीं होती, क्योंकि अब दुआओ में मुझे विश्वास ही नहीं।
जो पूरा ना कर सके,
उस रब के डर पर अब विश्वास नहीं!!
जो मुक्कमल न हो सके,
ऐसी मंजिल का मुसाफिर होना का मोह छोड़ना मुश्किल है!

-


10 AUG AT 4:48

हां मुझे तुमसे इश्क हुआ था,
एक अल्हड़ सी, जिंदा दिल, बचपने से भरी हुई, एक दिल से मासूम लड़की से इश्क हुआ था।
हां इस इश्क को अपनाने से पहले,मैंने एक मुश्किल सा सफर भी तय किया था।
पर हर बार की तरह इस दफ़ा भी,
मेरा ये इश्क इकतरफ़ा ही रहा!
एक सपने को पूरा करने के खातिर,
जब मैंने अपना सब कुछ गवा दिया है,
और अब जब सब कुछ हार चुका हूँ तो,
अब अक्सर सोचता हूँ कि,
क्या हासिल होगा मुझे,अगर मेरे सपने एक बदलाव बनने के,
पूरे हो भी जाये, मिल जाए सत्ता, ताकत, कामयाबी, इज्जत और शोहरत भी।
जब ये इश्क ही अधूरा रह जाएगा!
और कैसे ब्यान करु उस भावना को,
कि मैं अब चाहु तो भी, कभी इश्क़ शायद ही कर पाउ!
एक अधूरा सफर और एक अधूरापन,
ये पल बहुत भारी है, बस दूर मंजिल दिखती है और दिल भारी है,
जब इस सफर पर चला था तो सोचा ना था कि,इतना मुश्किल होगा सफ़र,
जब इस इश्क का आभास हुआ था,
तब भी दिल ने रोका तो था कि क्या होगा जो ये मुक्कमल ना हो पाया तो,
पर दिल का जुडना और टूटना लिखा था, और एक सफर बच गया है जो अब अकेला लड़ना है।
एक हिस्सा अलग हो रहा हो मुझसे,मानो बस बच जाएगा एक रिश्ता..
और कहीं बढ़ जाएगा ये सफर,पर एसा सफर भी तो मैने नही चाहा था!!

-


Fetching Prashant Srivastava Quotes