ना जाने ज़िंदगी के किस चौराहे पे हम अटक गए,
ना वो मिल सके, ना हम बिछड़ सके।-
बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफाई ना थी।
NT
तुम सुबह की तरह मुस्कुराती हो,
हमारी श्यामे हसीन कर जाती हो।-
While you have bought your fame I have earned and learner my failure.
-
हमने हमारी नाकामयाबी भी कमाई है
और तुम्हारी तो कामयाबी भी खरीदी हुई है।
-
हम इतिहास रचाएंगे, कोरोना को हराइएगे।
फिर से उमंग जगाएंगे,
आर्थवावस्था को पटरी पे लाएंगे।
जो शहीद हुए है इस जंग में,
उस कुर्बानी को नहीं भूलाएगे।
हम इतिहास रचाएगे, कॉरोना को हाराएगे-
I was too young looking for fun,
I wanted to run N she wanted to spun,
May be.......she was none and I was her one.....the story was left incomplete
-
चेहरे पर ख़ुशी पर आंखो में गम होता है,
बेबसी है उसकी इसलिए वो सबके सामने हस्ता है और अंधेरे में रोता है।
क्या मालूम उस तस्वीर को।।।।।।।(2)-
याद आता है ना
वो अल्हड़ जवानी का प्यार,
उससे पहली नजर का करार,
वो कॉलेेज का first रोमांस,
और प्यार में बदलता तेरा स्टांस (stance)
वो लेट नाइट बातें,
फिर बेसब्री वाली मुलाकाते,
वो आंखो का मिलना,
उसकी नज़रों का झुकना,
वो 'first coffee date'
And you were late।
वो पहली लड़ाई
और मनाने के लिए की थी हिमालय की चढ़ाई।
वो दिसंबर की सर्द रातें,
तेरी कम्बल में लिपटी वो और उसकी बातें,
सब याद आता है ना।।।।।
To be continued........
-
मां तेरी तो बात सबसे निराली है,
तू दुनिया में मुझे सबसे प्यारी है,
तेरे से ही तो ये दुनिया सारी है
मां तेरी तो बात निराली है।
-
मां के रूप
जननी तुम्हे प्रणाम की ये दुनिया दिखाई
ये तुमसे मिले रिश्ते है जिन्होंने मां की कई परिभाषाएं समझाई
दादी की गोद में नींद बड़े मजे की आई,
नानी ने सबसे छुपकर मिठाई हमें खिलाई
बुआ के भतीजे बनके हमने बड़ा तूफान मचाया
मासी ने हमें प्रतीक कहके बुलाया
और पाल्सा कहकर मामी ने हमें सिर पर चढ़ाया।
बहनों में मां के उस रूप को है पाया
जिन्होंने ज़िमेदारी के साथ दोस्त बनकर दिखलाया
नमन है इन सब को जिन्होंने अलग अलग
रिश्तों से मा की परिभाषा को समझाया, मां के रूप में इन सभी ने प्यार बरसाया ।
Palu-20200510
#Happymothersday-