तारे टूट के गिरने लगते है चाँद भी जल जाता है
वो जब प्यार से मुझको चाँद कहके बुलाता है..-
आजकल हम हर Teddy
को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये तुम्हे, कि हमें तो
हर Teddy में तुम ही नजर आते है।
हैप्पी टेडी डे!-
किस्पे यकीन करु..
किसको प्यार करू..
सब चिल्लाते हैं प्यार जताने पे,
कैसे अपना दर्द बयान करु,
उनको लगता ही नहीं कि क्या किया उन्होंने,
जिसको पता ही नहीं अपनी गलती, उनको समझा कर क्यू अपने दर्द का बखान करू..
-
शाम ढल रही है,
कोहरा छा रहा है,
इस धुंधली सी रात में मन कुछ गुनगुना रहा है,
जाने क्या हलचल है इस मन में,
बेताबी सी क्यों है दिल मे,
लगता है किसी खास की याद मे दिल बेचैन हुए जारा है.-
तुम्हारा नाम, तुम्हारी फ़िक्र, तुम्हारा ज़िक्र, तुम्हारी बात, तुम्हारा इश्क......
बस इसी से जुडी है मेरी खूबसूरत सी जिंदगी.....-
बचपन मे जब रोते थे..
मा को बता कर सारी बाते, बस चेन की नींद सोते थे..
मा आज भी है साथ,, यु कहो के पूरा परिवार है पास...
लेकिन आज उस बात मे वो बात कहा,, कुछ शब्द कहने के लिए वो साहस कहा..
सोचते है ऐसा के सबको बताएंगे,, तो अपनी टेंशन भी उन्हें दे जाएंगे...
बस यही सोच कर ज़िन्दगी मे लड़े जा रहे..
कुछ अच्छा होगा इसी आस मे जिए जा रहे...
सोचते रहते है शायद एक दिन सब अच्छा हो जाएगा...
और यही सोचते सोचते ये शरीर मिट्टी मे मिल जाएगा...
-
उनके हाथों मै मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ...
के उनके चेहरे से रात भर हम जुल्फे हटाते रहे....-
ये रात....
तेरी बातो मै कुछ यु ढलेगी..
के रात भर बाते बहुत मंचली होंगी ....
आँखों के भीतर की घेराइयाँ कुछ यु चमकेगी..
के दिल के भीतर एक अजब सी हलचल मचेगी...
ये रात....
कुछ अनकही बातो का किस्सा गड़ेगी...
उन बातो मै कुछ मीठी यादो को ताज़ा करेंगी...
उन मीठे किस्सों को याद करके...
जो मुस्कान चेहरे पे खिलेगी...
उस मुस्कान से उस रात मै एक शम्मा जलेगी......
जो अँधेरे मै उजाले को रोशन करेंगी...
ये रात...
हमारी मोहब्बत को उजागर करेंगी...
इश्क़ और इज़हार के साथ हमारे प्यार का स्वागत करेंगी...
-
भाई मरे बल घटे...
बाप मरे छत जाये....
और जिस दिन मरेगी मायड़ी...
सारा जग सूना पड़ जाये....
फॅमिली सबकुछ है....-