Prashant Sengar   (Prashant Sengar)
8 Followers · 4 Following

Joined 10 August 2018


Joined 10 August 2018
21 MAY AT 22:20

तुम मुझे इतना भूल जाना की,
तुम जी सको...
मैं तुम्हें इतना याद रखूँगा की,
मैं जी सकूँ...!
😌😌

-


21 MAY AT 21:45

वो इतना ख़ुश हैं कि हिम्मत ही नहीं होती
ये पूछने की, के
हमारी याद आती है या नहीं...!
😌😌

-


21 MAY AT 21:41

कोई समझे तो उसे समझाया जाए...
लोग हाल पूछते ज़रूर हैं,
जानना कोई नहीं चाहता...!
😌😌

-


16 MAY AT 0:03

दिल है उसी के पास,
हैं सांसे उसी के पास...
देखा उसे तो रह गईं आँखें उसी के पास...!
😌😌

-


15 MAY AT 23:55

आज दिन भर किया न याद उसे,
याद दिन भर यही एक बात रही...!
😌😌

-


15 MAY AT 23:49

एक अच्छा ताल्लुक़ रहा तुमसे,
एक अच्छी याद हो तुम...
बहुत कुछ कहना था तुमसे मग़र,
अब आज़ाद हो तुम...!
😌😌

-


4 MAY AT 22:00

सब कुछ होने के बाद जो कुछ नहीं है,
वही तुम हो..!
तुम्हारे होने के बाद जो भी कुछ है,
वही सब कुछ है...!
😌😌

-


1 APR AT 23:58

ये हमने कब कहा कि, हमें प्यार दीजिये
हम आम लोग हैं हमें दुत्कार दीजिये,
ग़र जाम दे रहे हैं तो करिये मुझे माफ़,
ग़र चाय दे रहे हैं तो दो बार दीजिये...!
😌😌

-


1 APR AT 23:52

मैं दवा पूछते फिरता था ज़माने भर से
भर गए ज़ख्म तेरे हाथ लगाने भर से,
बाद मुद्दत के बड़े चैन से सोया था मैं
उड़ गई नींद तेरे ख़्वाब में आने भर से...!
😌😌

-


1 APR AT 23:37

दुनिया का नहीं मुझको सहारा था तुम्हारा
सच क्या है मुझे झूठ भी प्यारा था तुम्हारा,
अब किसकी तरफ देख के कहते हो कि, ये है
पहले तो मेरी तरफ इशारा था तुम्हारा...!
😌😌

-


Fetching Prashant Sengar Quotes