तुम मुझे इतना भूल जाना की,
तुम जी सको...
मैं तुम्हें इतना याद रखूँगा की,
मैं जी सकूँ...!
😌😌-
वो इतना ख़ुश हैं कि हिम्मत ही नहीं होती
ये पूछने की, के
हमारी याद आती है या नहीं...!
😌😌-
कोई समझे तो उसे समझाया जाए...
लोग हाल पूछते ज़रूर हैं,
जानना कोई नहीं चाहता...!
😌😌-
दिल है उसी के पास,
हैं सांसे उसी के पास...
देखा उसे तो रह गईं आँखें उसी के पास...!
😌😌-
एक अच्छा ताल्लुक़ रहा तुमसे,
एक अच्छी याद हो तुम...
बहुत कुछ कहना था तुमसे मग़र,
अब आज़ाद हो तुम...!
😌😌-
सब कुछ होने के बाद जो कुछ नहीं है,
वही तुम हो..!
तुम्हारे होने के बाद जो भी कुछ है,
वही सब कुछ है...!
😌😌-
ये हमने कब कहा कि, हमें प्यार दीजिये
हम आम लोग हैं हमें दुत्कार दीजिये,
ग़र जाम दे रहे हैं तो करिये मुझे माफ़,
ग़र चाय दे रहे हैं तो दो बार दीजिये...!
😌😌-
मैं दवा पूछते फिरता था ज़माने भर से
भर गए ज़ख्म तेरे हाथ लगाने भर से,
बाद मुद्दत के बड़े चैन से सोया था मैं
उड़ गई नींद तेरे ख़्वाब में आने भर से...!
😌😌-
दुनिया का नहीं मुझको सहारा था तुम्हारा
सच क्या है मुझे झूठ भी प्यारा था तुम्हारा,
अब किसकी तरफ देख के कहते हो कि, ये है
पहले तो मेरी तरफ इशारा था तुम्हारा...!
😌😌-