जरूरी नहीं रुतबा कायम करने के लिए चाचा विधायक हो,,
कुछ लोग अपने वजूद पर भी जीते हैं ।
हालात कुछ भी हो शहंशाही से काम्प्रोमाइज बर्दाश्त नहीं,,,,।।-
Whatsapp-7080742975
https://www.facebook.com/ryoalprashantmishra.mishra
work at- #RBL_Bank
जरूरी नहीं रुतबा कायम करने के लिए चाचा विधायक हो,,
कुछ लोग अपने वजूद पर भी जीते हैं ।
हालात कुछ भी हो शहंशाही से काम्प्रोमाइज बर्दाश्त नहीं,,,,।।-
अब समझे हम__तेरे चेहरे पे तिल का मतलब____!!
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा
है_____!!
-
"भविष्य का सपना रोज़ रात को
वर्तमान की मैली चादर
आधी ऊपर ओढ़ता है
आधी नीचे बिछाता है "....-
हर एक की तबीयत के मुताबिक नहीं है हम...
कड़वे जरूर है लेकिन मुनाफिक नहीं हैं हम...
✍✍-
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
♥️-
ये अज़ीयत नहीं सह पाऊँगा,,
मत छोड़ कि मैं..
तुझसे पहले भी किसी शख़्स का छोड़ा हुआ हूँ..😔😔
-
किसी को भाव दिया नहीं कि.....
उसका स्वभाव ही बदल जाता है__
अज़ीब है...-