वो खुद में लाखों बुराईयां गिनवाते चले गये,
पर कैसे बताउॅं उन्हें की इन आँखों में कितने खुबसूरत हैं वो...-
तू यूँ इस तरह से बैठी हो और जा तुझसे कुछ यूँ लिपट जाऊं मैं,
रख तेरे कंधे पर सर बस तेरे आगोश में खो जाऊँ मैं...-
ना चाहत तेरे हुस्न की ना ऐसी कोई उम्मीद रखता हूँ,
हुॅं मैं एक आम सा बंदा बस तेरी सादगी पर मरता हुॅं...-
a day i saw a girl with a beautiful smile,
it just blew my heart within a while,
thousands of thoughts suddenly appear,
like they were telling me just go to her near,
and just praising her smile doesn't seems me wise,
because her smile always makes me feels like a paradise..-
सोना चांदी एक तरफ, उनका होना एक तरफ,
जादू टोना एक तरफ, उनकी आँखों का जादू एक तरफ....-
she's such a pretty that make me always admire her eyes,
she's such a cute that makes me adore her all time,
although sometimes she's kinda rude and a little bit shy,
but i am glad to have her in my life,
and i wish our bond never gonna end,
because in her I found my cutest little best friend..-
माना की डरता हुॅं खोने से तुझको,
जबकि मेरा तुझपर कोई हक़ नहीं,
कहने को तो है कई लाखों चेहरे इस दुनिया में,
पर इस दिल को भा जाये वैसा कोई दूजा शख्स नहीं...-
इश्क़ तो आज भी है पर बता नहीं सकता,
सीने में है कई जज्बात मगर अब जता नहीं सकता,
काश फिर मिल सकुॅं तुझसे उस पहली मुलाकात की तरह,
क्योंकि उस हसीन लम्हे को मैं फिर युॅं गवा नहीं सकता.....-
जिसकी मुझे कभी उम्मीद न थी आज मैंने वो पाया है,
तेरे रूप में मैंने अपना सबसे खूबसूरत दोस्त पाया है...-
मंजुर है मुझे इश्क़ में बदनाम होना,
बशर्ते वो नाम बस तेरा हो...-