चिंब भिजवत माझ्या मनाला सुरांची बरसात व्हावी..
आई भगवती तुझ्या कृपेने स्वरांची माळा बनावी
आधार होऊनी मम श्वासांचा तव गुरुकृपेची फुंकर व्हावी..
द्यावे मज इतके वरदान आई... जीवनाची ही बासरी सदैव वाजत रहावी..!!
-
जिंदगी चाहे कितने ही दौर दिखा दे..!
चाहे हर मोड पर नया सितम ढा दे..!
मुसाफिर जो चल पड़ा है..
अब तेरे रोकने से कहा रुकेगा..?
मंजिल से बेहतर रास्ते मिल रहे हैं अब..
ये कारवां जो चला है ...चलता रहेगा..।।
-
किसे कदर है यहां जज्बातों की ... सिर्फ मतलब के लिए झूठे वादे किए जाते है... थामे हुए हाथ भी किसी मोड़ पर... किसी बेहतर के लिए छोड़े जाते हैं।
-
जिन्दगी फिर वही ले आती हैं हर बार ... जहां से सफर शुरू हुआ था।
उम्मीदें टूट जाती है .. ख्वाइशे अधूरी रह जाती हैं..दिल धड़कना छोड़ देता हैं... आंखे नम हो जाती हैं... साथ रहती हैं तो बस "तनहाई"... और एक "मैं"... वही...'मुसाफ़िर' ..!!-
The love you are searching for ... Is within you.. just find the the love in your heart.. because love is in giving...!!
-
वक़्त की बात है साहब... आज नहीं तो कल ज़रूर बदलेगा..!!
हमे अपना ध्यान रखना है ... लोगो का क्या है कोई आज बदला हैं ... कोई कल बदलेगा ..!!!
-
जब तक बेज्जती सहता रहा मैं बेवकूफि के साथ अपना बना रहा ।
जब कह दिया कुछ ख़ुद्दारी से तो मै किसी काम का ना रहा।
प्यार के लिबास में ढका मतलबी यार जो देखा .... मैं फिर से इस दुनिया में तनहा ही रहा..।।
-
मनुष्य भावनाओं से भरा एक पिटारा होता है...!!
आजकल इस पिटारे की खुलने उम्मीद कम होते जा रही है ..!!-
अजीब बात है दुनिया की ... जानना सब कुछ चाहती है .. बताती कुछ नही.. ले लेती है सुख चैन ...वापस देती कुछ नही .. हसती तो है साथ में पर जब रोता हूं ... समझाती कुछ नही.. ये दुनिया सबकुछ है मेरे लिए ... पर मैं इस दुनिया के लिए कुछ नही... जब तक हू यहां सब का लाडला हु ...जिस दिन गया उसके बाद कुछ नहीं..!!
-
बड़े अर्से से किसी दोस्त से मिलने का मौका ही नही मिला ..!!
लगता है काम, पैसा, जिम्मेदारी,इसमें ही जिन्दगी निकल जायेगी..!!-