ये शाम ये शमा कुछ हसीन सा है
ये रास्ता भी कुछ जाना - जाना सा है
खिल उठता है चेहरा इस दिन के इंतजार में
जब जाना होता है घर किसी इतबार में ।
❤️❤️-
बेटियाँ खुद का भाग्य
खुद से लिख के लाती है,
तभी तो वो इस दुनिया की
महारानी कहलाती है-
नसीब में इश्क ना लिखा खुदा ने
पर कुछ दोस्त बहुत खास लिखे है
❤️❤️-
नजर भर देखने भी नही दिया
उसने अपनी हथेलियों को
मेरे नाम की लकीर
दबी दबी सी थी शायद....-
खुद को बदलना सीखो,
साल तो हर साल बदलेगा।
Happy New year 2022
🥰🤗😍-
बहुत अच्छा निकला ये साल ,
कुछ सपने पूरे हुए,
और कुछ अभी पूरे होने बाकी है,
उम्मीद है वो भी पूरे होंगे
नए साल के साथ,
पहली बार साल का आखिरी दिन
ऑफिस में बिताने का कबसे इंतजार था
ये भी पूरा हुआ इस साल,
कुछ यादें कुछ वादे फिर से दे गया
जो याद रहेंगे नए साल के साथ
बहुत अच्छा रहा ये साल
2021🙏🙏
-
2021 ने बहुत कुछ सिखाया।
बहुत कुछ खोया बहुत कुछ पाया
पर सबने ढाँढस बँधाया
बढ़ते है 2022 मैं एक उम्मीद के साथ
फिर से सब ठीक हो जाने की उम्मीद
फिर से सब त्योहार साथ मनाने की उम्मीद
फिर से हर घर मैं ख़ुशियों की उम्मीद
फिर से घर से बिना किसी डर के निकलने की उम्मीद
और फिर से पहले जेसी दुनिया हो जाने की उम्मीद
Bye Bye 2021-
क्यूं एक अनजान सा चेहरा,
रोज ख्वाबों में आ जाता है,
लगता है कुछ रिश्ता सा है उससे ,
कुछ तो जाना जाना सा लगता है,
वैसे तो अजनबी है मेरे लिए,
फिर भी बस मेरा अपना सा लगता है,
आज फिर से नींद उड़ा गया मेरी,
ये भी उसकी आंखो का एक अंदाज लगता है।
क्यूं एक अनजान सा चेहरा,
जाना पहचाना सा लगता है।
-
जरूरी नहीं हर बार
अपनी बात सामने रखना।
कभी कभी अपनो की
सिर्फ सुन लेना,
भी अच्छा रहता है-