Prashant Devgun   (चराग)
407 Followers · 276 Following

read more
Joined 7 March 2018


read more
Joined 7 March 2018
7 MAY AT 22:35

इश्क़ में के बस खसारे हुए है ,
बाज़ियाँ सब हम, ये हारे हुए हैं !

इश्क़ मे था के जीना हमको ,
इश्क़ ही के हम, ये मारे हुए है !

-


30 APR AT 8:32

सोचे बिन उसको,
निवाला भी निगला नहीं जाता ,
जानी ! खयालों से उसके ,
क्यूं निकला नहीं जाता !

-


28 APR AT 9:26

चाहते हो तो नहीं करते वादे उम्र के !

आप साथ बस जहां तक भी चल सको चलो !

Chhahte ho toh nhi krte vaade umr ke ,

Aap saath bas jahan tak bhi chal sako chalo !

-


27 APR AT 9:38

वो सोचती और मुस्कुराती तो होगी,
कभी उसे याद मेरी आती तो होगी !
Wo sochti aur muskurati toh hogi,
Kabhi usse yaad meri aati toh hogi !

-


24 APR AT 23:05

मानो कश्ती को कोए साहिल नहीं मिला ,
इश्क़ के मेरे कोए क़ाबिल नहीं मिला !

-


24 APR AT 22:36

बस राह ए इश्क़ में ये ख़सारा हुआ,
था जिस को चाहा वो ना हमारा हुआ !

-


23 APR AT 23:39

ना जाने दिन कितनों बाद उजालों में निकले ,
के कितनी मुश्किल से तेरे ख़यालों से निकले !

-


21 APR AT 12:10

I'm unafraid of height, unafraid of depth,
for I'm a lover of life and a devotee of death .
-Prashant

-


21 APR AT 4:58

है तोडना ही दिल जो गर तू तोड़ इस को इस तरह !
अवाज़ आए तुझ को और आए स्वाद मुझको भी !

-


21 APR AT 3:05

औरों की तरह सताओगे आप भी ,
दिल ही मेरा बस दुखाओगे आप भी !

हिस्से नहीं मेरे उलफ़त की राहतें ,
कुछ बिन कहे लौट जाओगे आप भी !

-


Fetching Prashant Devgun Quotes