Prashant Devgun   (चराग)
405 Followers · 276 Following

read more
Joined 7 March 2018


read more
Joined 7 March 2018
30 SEP AT 18:58

बे-सबब बुझ जाने को जी चाहता है ,
बस मिरा खो जाने को जी चाहता है !

ख़्वाब वालों को हो दुनिया ये मुबारक ,
यानी अब सो जाने को जी चाहता है !

-


18 SEP AT 7:01

तुझ को है करते याद हम,
हर एक सुख़न-आबाद में !
जागे हैं तेरी याद में
सोते हैं तेरी याद में !

-


10 SEP AT 21:20

नहीं वाजिब कोई गिला करें तुझ से,
है सही के अब ना मिला करें तुझ से !

-


10 SEP AT 21:10

बातें न वो इस तरह करे मुझ से,
उस से कहो, ना जिरह करे मुझ से !

साथ में तो मुस्कुरा लूँगा मैं भी,
शर्त ये खुद वो सुलह करे मुझ से !

-


10 SEP AT 19:21

किन्ना खोया खोया लगदा है !
तैनूँ कुछ तां होया लगदा है !

होया कि जे छड गया तैनूँ !
ज़िंदगी’च इंज तां चलदा है !

-


13 AUG AT 9:08

के हम जैसे जो है पागल शायर ,
बैठे बातें बनाते फिरते हैं !

-


13 AUG AT 8:44

तेरा ज़िक्र छिपाते फिरते है ,
हर दिन हिज्र मनाते फिरते है !

-


13 AUG AT 0:42

एक तुम हो जिस को इश्क़ बस है मुझ से,
एक मैं हूँ जो उकता चुका हूँ ख़ुद से !

-


31 JUL AT 17:10

ग़म है सौ, ज़माने के मुझे !
खैर ये तेरा एक और सही !

-


17 JUL AT 1:30

बस फ़क़त अब टूटने के डर ही से बस
दिल नहीं तुम क्या लगाओगे उम्र भर ?

-


Fetching Prashant Devgun Quotes