Prashant Devgun   (चराग)
406 Followers · 276 Following

read more
Joined 7 March 2018


read more
Joined 7 March 2018
31 JUL AT 17:10

ग़म है सौ, ज़माने के मुझे !
खैर ये तेरा एक और सही !

-


17 JUL AT 1:30

बस फ़क़त अब टूटने के डर ही से बस
दिल नहीं तुम क्या लगाओगे उम्र भर ?

-


17 JUL AT 1:16

आग में ख़ुद को जलाओगे उम्र भर ?
हिज्र का गम क्या मनाओगे उम्र भर ?

-


16 JUL AT 10:59

यूं इश्क़ में तुम ना जलाओ खुद को,
है अच्छा ये के भूल जाओ मुझ को !

-


26 JUN AT 9:33

के अच्छा नहीं तो बुरा कहा कर,
जाँ ! मुझ से मगर ख़फ़ा ना रहा कर !

-


7 MAY AT 22:35

इश्क़ में के बस खसारे हुए है ,
बाज़ियाँ सब हम, ये हारे हुए हैं !

इश्क़ मे था के जीना हमको ,
इश्क़ ही के हम, ये मारे हुए है !

-


30 APR AT 8:32

सोचे बिन उसको,
निवाला भी निगला नहीं जाता ,
जानी ! खयालों से उसके ,
क्यूं निकला नहीं जाता !

-


28 APR AT 9:26

चाहते हो तो नहीं करते वादे उम्र के !

आप साथ बस जहां तक भी चल सको चलो !

Chhahte ho toh nhi krte vaade umr ke ,

Aap saath bas jahan tak bhi chal sako chalo !

-


27 APR AT 9:38

वो सोचती और मुस्कुराती तो होगी,
कभी उसे याद मेरी आती तो होगी !
Wo sochti aur muskurati toh hogi,
Kabhi usse yaad meri aati toh hogi !

-


24 APR AT 23:05

मानो कश्ती को कोए साहिल नहीं मिला ,
इश्क़ के मेरे कोए क़ाबिल नहीं मिला !

-


Fetching Prashant Devgun Quotes