समय की रेत पर
तुम छोड़ते चलो निशान,
देखती तुम्हें जमीं,
देखता हैं आसमान।।-
I don't know,
Why she loves me so much...
I have never given
a red rose to my Mom.— % &-
आज ज़िन्दगी की किताब का
एक और अध्याय ख़त्म हुआ,
जब यादो की स्याही से कपड़ो पे
सबने अपना प्यार लिख दिया।।
-
"Just because you fail once
doesn't mean you're gonna
fail at everything."
-
जब मोहब्बत बेहिसाब है,
तो हिसाब क्या दूँ,
जो खुद गुलाब हैं
उसे गुलाब क्या दूँ।
-My Mom-
उन्हें ये गुमाँ,
कि ये उड़ान कुछ नही..
हमें ये यकीं,
कि ये आसमान कुछ नही..!!!-
ज़िन्दगी के इस समय ऐसे झाड़ पर अटके हैं,
कि वहाँ से हिले तो पीठ पर काँटे चुभ जायेंगे
और अगर कूदने की कोशिश भी की
तो झाड़ टूट जाएगा मतलब कि ज़िन्दगी ख़त्म ।-
बहरहाल काफी जद्दोजहद के बाद ये साल खत्म हो रहा हैं,
और एक नया साल नयी उमंग, नया जोश, नए पर्व,
नए अवसरों तथा नयी खुशियों के साथ,
आपके दरवाजे पर खड़ा हैं,
तो इस नए साल को हमें अधिक जोश और
उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए जिससे कि
नया साल हमारे लिये नए अवसरो के साथ नयी सफलताए,
नयी खुशियाँ, पुराने लोगो के साथ
मजबूत रिश्ते लेकर आये।
आइये सभी मिलकर इस नए साल का शुभारम्भ करें।-
आज साल 2020 का आखिरी दिन हैं,
2020 हम सबके लिए बेहद मुश्किल साल था,
ये वो साल था जिसमे हमने
कई चुनौतियों का सामना किया,
साथ ही इस साल ने हमें काफी कुछ सिखाया,
ज़िन्दगी को एक नए तरीके से देखने का मौका दिया,
कुछ लोग बिछड़े भी, कुछ लोग मिले भी,-
The world is a book and
those who do not travel,
read only one page.-