Prashansha Bajpayee   (Prashansha)
21 Followers · 18 Following

Joined 10 April 2018


Joined 10 April 2018
28 NOV 2024 AT 15:29

Why a person is becoming a Overthinker

Overthinking begins when fear of uncertainty grows stronger than the trust in our own instincts, turning every choice into a maze of what-ifs and maybes

-


28 NOV 2024 AT 15:07

प्यार रुलात है बहुत पर
ये प्यार समझ नही आता
कि ये कैसा प्यार है
कभी कभी बहुत हँसाता है और
फिर बहुत रुलाता है पर
ये प्यार समझ नही आता

-


24 JAN 2022 AT 19:44

बहु भी तो एक बेटी ही होती हैं

बहु भी तो एक बेटी ही होती हैं,
जो अपना सब कुछ छोड़ कर,
किसी दुसरे घर को अपना बनाती है,

वो उस नए घर और परिवार को समझना चाहती है,
सासु मां को अपनी मां मानती हैं,
ससुर जी को अपने पिता मानती हैं,
नंदो को अपनी बहने मानती हैं,
और अगर देवर या जेठ हुए तो उनको अपना भईया मानती हैं,
पति को अपनी सारी दुनियां मानती हैं,
आख़िर बहु भी तो बेटी ही होती हैं,

अगर बहु से कुछ गलती हो भी जाए तो माफ़ी मांगती हैं,
आखिर कब तक चलेगा ऐसा कि कोई भी बहु को बेटी नहीं मानता है,
बहु की क्या गलती है कि वो किसी पराए घर से आई है,
या फिर ये कि बहु की कोई भी गलती माफ़ी के लिए नहीं होती,
बहु भी तो एक बेटी ही होती हैं,

बहु की क्यों अपने ससुराल में बेटी जैसा प्यार नहीं मिलता,
बहु को क्यों बेटी समझा नहीं जाता,
बहु ही हमेशा ताल मेल क्यों बनाए,
बहु को भी वक्त लगता है ससुराल को समझने केलिए,
बहु की मन की भावना कोई नहीं समझता,
बहु को आपने ससुराल वालों को समझने का वक्त देना चाहिए,
बहु जब अपने ससुराल वालों को समझना चाहती हैं,
तो फिर ससुराल वालों को भी बहु को समझना चाहिए,
वक्त देना चाहिए कि वो समझे जाने की कैसे है ससुराल
बहु भी तो एक बेटी ही होती हैं।।🙏🏻




-


21 JAN 2022 AT 22:38

बस एक बार तुम ये बोल दो सारी दुनियां से
कि सिर्फ तुम मेरे हो सिर्फ़ मेरे
कि मेरे सिवाय तुम्हारे ज़िंदगी में कोई दूसरा नहीं हैं
कि तुम मुझसे कितना प्रेम करते हों
बस एक बार तुम ये बोल दो सारी दुनियां से।।

-


21 JAN 2022 AT 22:32

मुझे तेरी आदत हो गई हैं
पर तुम ये नहीं समझोगे
क्योंकि तुमको ये लगता ही नहीं हैं
कि तुम्हारे यूं नज़रादाज करने से कोई बहुत रोएगा
रात को सोएगा नहीं पर
तुम्हे कोई फ़र्क नहीं पड़ता
तुमको जो बहुत प्यार करता हैं
उस प्रेमी केलिए तुम उसकी पूरी दुनियां हों
पर उसे नहीं पता हैं की वो तुम्हारी दुनियां हैं कि नहीं।।

-


9 JAN 2022 AT 16:08

तुम्हारे पास तो ऐसा लगता है कि
साथ रहने वाले लोग बहुत हैं पर...
ये तो सोचो हमारे पास तो सिर्फ तुम हो
जिसे हमने अपनी पुरी जिंदगी दी है पर...
ऐसा लगता है कि हम जब तक मर नही जाते
इसकी कदर नही होगी
तुम्हे तो याद नही आती पर
हम तो रोज़ रात दिन रोते है मिलने केलिए
ऐसा है तो ठीक है हमे हमारे मरने के बाद मिलेगा
जब आपको भी हमारी तड़प का एहसास होगा
कि कितने तड़पे थे आप से मिलने केलिए
आपका होने केलिए

-


9 JAN 2022 AT 12:10

मेरे लिए वो ख़्वाब हो तुम जो..
कभी पुरा नही हो सकता...
तुमसे मिलने केलिए जितना हम तड़प रहे है
क्या तुम हरे दिल में भी वैसी ही तड़प उठ रही है
वो ख्वाबों में मिल तो रहे हैं पर..
तुम क्या हकीकत में मिलोगे हमसे
और हमारे हो जाओगे हमेशा हमेशा केलिए।।
मेरे लिए वो ख़्वाब हो तुम जो
कभी पुरा नही हो सकता...

-


5 JAN 2022 AT 23:47

कुछ लिख कर...
कुछ लिख कर
अधुरा छोड़ने का मज़ा भी कुछ और ही हैं
पढ़ने वाले को भी लगना चाहिए ना
कि...
लिखने वाला क्या लिखना चाहता था
कि जिस कारण से उसने लिखना अधुरा छोड़ दिया।

-


2 JAN 2022 AT 18:08

कभी कभी ज़िंदगी खत्म हो जाती हैं पर...
पर इंतजार खत्म नहीं होता
प्यार में हमेशा इंतज़ार करना ही पड़ता है...
इसलिए ये छोटी सी ज़िंदगी में किसी को इंतज़ार
नहीं कराना चाहिए...
क्या पता वो आज है कल नहीं
कल किसी ने नहीं देखा है
इसलिए जो पल आप के पास है
उस पल को जी भर के जिलो ...
और किसी को भी इंतजार नहीं कराओ।।


-


28 MAR 2021 AT 17:55

रंगो का त्योहार आया हैं
साथ मेवे और मिठाईयां लाया है
खुशियों के इस त्योहार में आप ये ना भूल जाएं
कि हम सब अभी ऐसी परिस्थितियों से गुज़र रहे हैं
इसलिए आप सब मास्क लगा कर ही होली का ये रंग भरा त्योहार खेलें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Happy Holi to you all

-


Fetching Prashansha Bajpayee Quotes